ADVERTISEMENTREMOVE AD

वर्ल्ड कप में 12 साल से श्रीलंका से नहीं हारा भारत, आज है मुकाबला

अबतक आईसीसी वर्ल्ड कप में भारत और श्रीलंका की टीमें 8 बार आमने-सामने आ चुकी हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में आज टीम इंडिया का मुकाबला श्रीलंका से होगा. भारतीय टीम पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है, जबकि श्रीलंका अपने देश वापसी से पहले अपना आखिरी मैच खेलेगी, क्योंकि वो सेमीफाइनल की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है. आज का मैच हेडिग्ले मैदान पर खेला जाएगा. दोनों ही टीमें आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 का अपना अखिरी लीग मैच खेलेंगी. इसका मतलब ये हुआ कि इस मैच के रिजल्ट से टॉप-4 पर कोई असर नहीं पड़ेगा, लेकिन आत्मविश्वास के हिसाब से भारत के लिए यह मुकाबला अहम है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फिलहाल भारत 8 मैचों में 13 प्वाइंट के साथ प्वाइंट टेबल में दूसरे नंबर पर है, वहीं आस्ट्रेलिया अभी 14 प्वाइंट के साथ पहले नंबर पर है. अब भारत अगर श्रीलंका पर जीत हासिल करता है, तो उसके 15 प्वाइंट होंगे.

प्वाइंट टेबल ऑस्ट्रेलिया पहले, भारत दूसरे, इंग्लैंड तीसरे और न्यूजीलैंड चौथे नंबर पर हैं. वहीं श्रीलंका छठे नंबर पर है. 

श्रीलंका से रहना संभल के

श्रीलंका से भारत को संभलकर रहना होगा, क्योंकि यह टीम इंग्लैंड जैसी टीम को मात दे चुकी है. इस मैच में उसके पास खोने को कुछ नहीं है. इसलिए साख बचाने के लिए वह पूरे दम से भारत को मात देने की फिराक में होगी.

वर्ल्ड कप में भारत और श्रीलंका जब हुए आमने-सामने

अबतक आईसीसी वर्ल्ड कप में भारत और श्रीलंका की टीमें 8 बार आमने-सामने आ चुकी हैं. जिसमें श्रीलंकाई टीम का पलड़ा भारी रहा है. श्रीलंका ने वर्ल्ड कप में भारत को चार बार हराया है, जबकि तीन बार उसे भारत से हार मिली है. दोनों टीमों के बीच एक मैच रद्द हुआ है.

टीम इंडिया को पिछली बार श्रीलंका के खिलाफ 2007 में हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद 2011 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत ने श्रीलंका को हराया था.

भारत के लिए गलतियों को सुधारने वाला मैच

भारत के लिए यह मैच अपनी गलतियों को सुधारने वाला मैच है जो बीते दो-तीन मैचों में देखने को मिली हैं. नंबर-4 की समस्या अभी भी बरकरार है. युवा ऋषभ पंत ने यहां कदम रखने के बाद ज्यादा प्रभावित नहीं किया. लेकिन अगर कायदे से देखा जाए तो पंत ने सिर्फ दो मैच ही इस नंबर पर खेले हैं.

मिडिल ऑर्डर की चिंता भी भारत के लिए बड़ी है. रोहित शर्मा और कप्तान विराट कोहली अगर विफल होते हैं तो टीम का संभलना मुश्किल हो जाता है.

गेंदबाजी में एक बदलाव हो सकता है. पिछले मैच में टीम में शामिल किए गए दिनेश कार्तिक की जगह पर हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा को टीम में मौका दिया जा सकता है.

विजय शंकर की जगह पर टीम में मयंक अग्रवाल को शमिल किया गया है. श्रीलंका के खिलाफ मयंक वनडे डेब्यू कर पाते हैं या नहीं यह देखना होगा. गेंदबाजी में अगर वैसे देखा जाए तो जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी अच्छा कर रहे हैं. युजवेंद्र चहल ने भी प्रभावित किया है. पिछले मैच में कुलदीप नहीं खेले थे वह दोबारा टीम में शामिल किए जा सकते हैं इसकी संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता.

टीमें (संभावित) :

भारत : विराट कोहली (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, ऋषभ पंत, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, लोकेश राहुल, मोहम्मद शमी, रोहित शर्मा, कुलदीप यादव.

श्रीलंका : दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), अविश्का फर्नांडो, लाहिरू थिरिमाने, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, इसुरु उदाना, मिलिंदा श्रीवर्दना, थिसारा परेरा, जीवन मेंडिस, कुशल परेरा (विकेटकीपर), कुशल मेंडिस, जैफ्री वैंडरसे, लसिथ मलिंगा, सुरंगा लकमल, नुवान प्रदीप.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×