IND vs SL Match Free Live Streaming: भारत विश्व कप में अपना सातवां मैच आज 2 नवंबर (गुरुवार) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलेगा. इसी स्टेडियम में 12 साल पहले 2011 में टीम इंडिया ने श्रीलंका को हराकर विश्व कप जीता था.
भारत का सफर इस विश्व कप में अब तक शानदार रहा है, उसने अपने सभी छह मैच जीते हैं और उसके खाते में 12 अंक है. उसने ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड को हराया है, भारतीय टीम आज जीत के इस क्रम को आगे बढ़ाने के लिए उतरेगी. आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 शेड्यूल.
वहीं श्रीलंका की बात करें तो उसे छह मैचों में सिर्फ दो जीत मिली है, उसने नीदरलैंड और इंग्लैंड को हराया है. वहीं, दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में हम आपकों बता रहें हैं कि आप आज होने वाला भारत बनाम श्रीलंका मैच का लाइव टेलीकास्ट कहां देख सकते हैं. आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 पॉइंट्स टेबल.
India vs Sri Lanka Free Live Streaming: कहां, कैसे देखें मैच की फ्री लाइव स्ट्रीमिंग
विश्व कप में भारत बनाम श्रीलंका मैच कब खेला जाएगा?
भारत बनाम श्रीलंका मैच गुरुवार (2 नवंबर) को खेला जाएगा.
विश्व कप में भारत बनाम श्रीलंका मैच कहां खेला जाएगा?
भारत बनाम श्रीलंका मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.
विश्व कप में भारत बनाम श्रीलंका मैच कितने बजे शुरू हुआ?
भारत बनाम श्रीलंका मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे से शुरू होगा, टॉस इससे आधे घंटे पहले यानी दोपहर 1:30 बजे होगा.
विश्व कप में भारत बनाम श्रीलंका मैच भारत में किस टीवी चैनल पर देख सकते हैं?
भारत बनाम श्रीलंका मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर हो रहा है. प्रशंसक स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों पर अलग-अलग भाषा में मैच का आनंद ले सकते हैं. डीडी फ्री डिश इस्तेमाल करने वाले दर्शक डीडी स्पोर्ट्स पर फ्री में मैच देख सकते हैं.
विश्व कप में भारत बनाम श्रीलंका मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकेंगे?
विश्व कप के मैच ऑनलाइन आप डिज्नी + हॉटस्टार एप (Disney+ Hotstar) पर देख सकते हैं. मोबाइल पर आप फ्री में मैच देख सकेंगे, लैपटॉप या स्मार्ट टीवी पर देखने के लिए पैसे देकर सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा.
INDIA vs Srilanka Squad
Srilanka Squad: कुशल मेंडिस (कप्तान), चमिका करुणारत्ने,कुसल परेरा, पथुम निसांका, लाहिरू कुमारा, दिमुथ करुणारत्ने, सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा, महीश थीक्षाना, डुनिथ वेललागे, कासुन राजिथा, एंजेलो मैथ्यूज, दिलशान मदुशंका, दुशान हेमंत.
INDIA Squad: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, के.एल.राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, आर.अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, सूर्यकुमार यादव.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)