ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुणे टी-20 : श्रीलंका के खिलाफ सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगा भारत

सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) स्टेडियम में 10 जनवरी को भारत 3 मैचों की टी-20 सीरीज के आखिरी मैच में श्रीलंका के खिलाफ उतरेगा. भारत इस समय सीरीज में 1-0 से आगे है और इस मैच को जीतकर वो सीरीज अपने नाम करना चाहेगा. वहीं श्रीलंका की कोशिश सीरीज में बराबरी की होगी. पहला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था जबकि दूसरे मैच में भारत ने जीत हासिल की थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
भारत के लिए दूसरे मैच में जहां सब कुछ अच्छा रहा था वहीं श्रीलंका को हर विभाग में दिक्कतें आई थीं.

भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंका को बड़ा स्कोर नहीं करने दिया था जिसमें अहम भूमिका नवदीप सैनी और शार्दुल ठाकुर ने निभाई थी. दोनों ने मिलकर पांच विकेट लिए थे. पिछले मैच में उम्मीद थी कि वापसी कर रहे जसप्रीत बुमराह अपना जलवा दिखाएंगे. हालांकि वह मिला-जुला प्रदर्शन ही कर सके थे.

वहीं बल्लेबाजी में लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, कोहली ने अहम योगदान दिया था और अच्छी बल्लेबाजी की थी.

हां शिखर धवन की बल्लेबाजी ने पिछले मैच में निराश किया था. अब इस मैच में धवन एक बार फिर फॉर्म में वापसी की कोशिश करेंगे.

श्रीलंका की बात की जाए तो उसका प्रदर्शन किस तरह का निराशाजनक था इस बात का पता उसके नए कोच मिकी आर्थर के बयान से पता चल जाता है जो उन्होंने दूसरे मैच के बाद दिया था. कोच आर्थर अपने बल्लेबाजों से खासे नाराज दिखे थे. उन्होंने कहा था कि बल्लेबाजों का स्ट्राइक रोटेट न करना नुकसानदायक रहा.

वहीं, गेंदबाजी में श्रीलंका को एक और झटका लगा है. दूसरे मैच से पहले चोटिल हुए तेज गेंदबाज इसुरु उदाना तीसरे मैच में भी नहीं खेलेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×