ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs WI: चेन्नई में टॉप ऑर्डर फेल,पंत-अय्यर की 50 से संभला भारत

भारत ने सिर्फ 80 रन पर ही 3 विकेट गंवा दिए थे

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

चेन्नई में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत ने भारत को खराब शुरुआत से बाहर निकाला. दोनों ने मिलकर टीम को 150 रन के पार पहुंचा दिया है. श्रेयस अय्यर ने वनडे में अपना पांचवा अर्धशतक पूरा किया, जबकि ऋषभ पंत ने वनडे करियर का पहला पचासा जड़ा.

इससे पहले भारत की शुरुआत खराब रही और टीम ने सिर्फ 80 रन पर ही अपने शीर्ष 3 विकेट गंवा दिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया. टॉस के वक्त भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा भी कि वो पहले बैटिंग ही करना चाहते थे.

हालांकि जैसा वो चाहते थे टीम की शुरुआत वैसी नहीं रही. शिखर धवन की जगह रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी निभाने आए केएल राहुल. टी20 सीरीज में शानदार फॉर्म में रहे राहुल से अच्छी पारी की उम्मीद थी.

लेकिन टीम की शुरुआत बेहद धीमी रही. पहले 6 ओवर में सिर्फ 21 रन आए. सातवें ओवर में ये खराब शुरुआत में बदल गई और केएल राहुल (6) शेल्डन कॉटरेल की गेंद पर आउट हो गए.

वेस्टइंडीज के खिलाफ 9 वनडे शतक जड़ चुके कप्तान विराट कोहली से भी एक अच्छी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वो भी सिर्फ 4 रन बनाकर उसी ओवर में कॉटरेल की गेंद पर बोल्ड हो गए. सिर्फ 25 रन पर टीम ने 5 विकेट गंवा दिए थे.

यहां से भारत को एक बड़ी साझेदारी की जरूरत थी. रोहित शर्मा ने मुंबई के अपने साथी श्रेयस अय्यर के साथ पारी को आगे बढ़ाया. चेपॉक की धीमी पिच पर दोनों बल्लेबाजों को तेजी से रन बटोरने में दिक्कत होती रही.

फिर भी दोनों के बीच 55 रन की साझेदारी हुई. 36 रन बना चुके रोहित ने अल्जारी जोसेफ की गेंद पर पुल शॉट खेला, लेकिन गेंद में गति नहीं होने के कारण वो शॉर्ट मिडविकेट पर ही कैच हो गए और भारत ने 80 रन पर ही तीसरा विकेट गंवा दिया.

0

पंत और अय्यर ने दिखाया रंग

इसके बाद आए ऋषभ पंत ने अय्यर का साथ निभाना शुरू किया. दोनों ने हालात को समझते हुए धीरे-धीरे रन बटोरने शुरू किए. अब तक अपनी लापरवाह बल्लेबाजी के कारण आलोचना झेल रहे पंत ने कोई मौका नहीं दिया और पहले पिच पर अपनी आंखें जमाई.

एक बार क्रीज पर जम जाने के बाद पंत और अय्यर ने कुछ बड़े शॉट लगाने शुरू किए. दोनों ने इसके बाद रनरेट बढ़ाना शुरू किया. जल्द ही अय्यर ने वनडे में अपना पांचवा अर्धशतक पूरा किया. अर्धशतक तक पहुंचने के लिए अय्यर ने 70 गेंद लीं.

दूसरी तरफ पंत ने आक्रामक रुख दिखाना शुरू किया और पुल और स्लॉग स्वीप के जरिए बाउंड्री बटोरी. कुछ ही देर में पंत ने भी अपना पहला वनडे अर्धशतक पूरा कर लिया. 49 गेंदों में 5 चौके और एक छक्के की मदद से पंत ने अहम फिफ्टी पूरी की.

इसी बीच दोनों ने चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी भी पूरी की. एक बड़ी पारी की ओर बढ़ रहे अय्यर 70 रन बनाकर आउट हो गए. अय्यर को जोसेफ ने आउट किया और 194 के स्कोर पर भारत को चौथा झटका लगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×