ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs WI, 1st Test: तेज गेंदबाजों का कमाल, भारत की 318 रन से जीत

भारत ने सिर्फ 26.5 ओवरों में वेस्टइंडीज को ऑलआउट कर दिया

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत ने वेस्टइंडीज को पहले टेस्ट में 318 रन के बड़े अंतर से हरा दिया. इसके साथ ही भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है. मैच के चौथे जसप्रीत बुमराह की तेज और स्विंग होती गेंदों के सामने वेस्टइंडीज के बल्लेबाज बेबस नजर आए.

बुमराह के 5 विकेट की मदद से भारत ने सिर्फ 100 रन पर वेस्टइंडीज की दूसरी पारी समेट दी. बुमराह ने टेस्ट में चौथी बार एक पारी में 5 विकेट लिए. वहीं ईशांत शर्मा ने 3 और मोहम्मद शमी ने 2 विकेट झटके.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम ने चायब्रेक तक सिर्फ 15 रन पर ही अपने 5 विकेट गंवा दिए थे. बुमराह और ईशांत ने विंडीज बल्लेबाजों को कोई मौका नहीं दिया. ब्रेक के बाद भी कहानी में कोई बदलाव नहीं आया. 27 रन पर विंडीज ने अपना छठां विकेट खो दिया. बुमराह ने शाई होप को बेहतरीन आउट स्विंग पर बोल्ड कर दिया. 10 रन बाद कप्तान जेसन होल्डर भी बुमराह की उसी गेंद पर बोल्ड हो गए.

केमार रोच और रॉस्टन चेस ने आठवें विकेट के लिए 13 रन जोड़े, लेकिन गेंदबाजी में आए मोहम्मद शमी ने 50 के स्कोर पर चेस को बोल्ड कर उनके संघर्ष का अंत कर दिया. चेस ने विंडीज के लिए सबसे ज्यादा 12 रन बनाए.

उसी ओवर में शमी ने शेनन गैब्रिएल को आउट कर 9वां झटका दिया.

हालांकि उम्मीदों से उलट वेस्टइंडीज के गेंदबाज केमार रोच और मिगुएल कमिंस ने कुछ बड़े शॉट्स लगाए. रोच खास तौर पर खतरनाक दिखे. जडेजा के एक ही ओवर में रोच ने 3 छक्के जड़ दिए. जबकि कमिंस ने शमी के ओवर में एक छक्का और एक चौका जड़ा.

दोनों ने आखिरी विकेट के लिए सिर्फ 41 गेंद पर 50 रन की साझेदारी कर डाली. हालांकि वो भी सिर्फ हार के अंतर को कम ही कर सके. ईशांत ने रोच को आउट कर भारत की जीत पक्की की.

रोच ने वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा 38 रन बनाए 5 छक्के और एक चौका शामिल है.

2 साल बाद रहाणे का शतक, विहारी चूके

इससे पहले भारतीय टीम चौथे दिन अपनी दूसरी पारी 343 रन पर घोषित कर दी. पहली पारी में भारत के पास 75 रन की बढ़त थी. इसके साथ ही भारत ने वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 419 रन का मुश्किल लक्ष्य रखा.

पहली पारी में शतक से चूकने वाले उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे ने दूसरी पारी में इस कमी को पूरा किया. रहाणे ने शानदार शतक जड़ते हुए 102 रन बनाए. रहाणे के अलावा हनुमा विहारी ने भी शानदार पारी खेली, लेकिन वो अपने पहले शतक से चूक गए.

ये रहाणे के करियर का 10वां शतक है, जबकि वेस्टइंडीज में दूसरा शतक. इससे पहले 2016 में भी रहाणे ने शतक लगाया था. इतना ही नहीं, 2 साल बाद रहाणे का ये टेस्ट क्रिकेट में पहला शतक है. आखिरी बार रहाणे ने 3 अगस्त 2017 को कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ 132 रन की पारी खेली थी.

अपना दूसरा अर्धशतक लगाने वाले विहारी 93 रन बनाकर आउट हुए. विहारी के आउट होते ही भारत ने 7 विकेट के नुकसान पर 343 रन बनाकर पारी घोषित कर दी.

रहाणे और विहारी ने मिलकर पांचवे विकेट के लिए 135 रन की साझेदारी की और भारत की लीड को 400 रन के करीब पहुंचाया.

रहाणे और विहारी के अलावा कप्तान विराट कोहली ने भी 51 रन बनाए. वेस्टइंडीज के लिए ऑफ स्पिनर रॉस्टन चेस ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जीत से टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत

इसी महीने शुरू हुई वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत ने अपने पहले ही टेस्ट मैच में जीत दर्ज कर ली है. भारत को इस जीत के साथ 60 प्वाइंट्स मिल गए हैं. भारत को अगला मैच 30 अगस्त से खेलना है.

भारत के अलावा फिलहाल श्रीलंका के भी 60 प्वाइंट्स हैं. श्रीलंका ने पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड को हराया था. वहीं ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के 32-32 प्वाइंट्स हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×