ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs WI 2nd ODI:रोहित की शतकीय पारी का अंत,बड़े स्कोर की ओर भारत

राहुल ने अपने करियर का पांचवा अर्धशतक जड़ा

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में पीछे चल रही टीम इंडिया ने दूसरे वनडे में रोहित शर्मा और केएल राहुल ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई और भारत के लिए बड़े स्कोर की राह आसान की. रोहित ने करियर का 28वां शतक जड़ा, जबकि राहुल ने भी तीसरा शतक लगाया.

रोहित 44वें ओवर में 159 रन बनाकर आउट हुए, जबकि राहुल ने 102 रन बनाए. टीम इंडिया 300 रन के करीब है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विशाखापत्तनम में बुधवार 18 दिसंबर को शुरु हुए 3 मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीता और एक बार फिर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया. चेन्नई में हुए पहले वनडे में भी टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 287 रन बनाए थे, लेकिन इस स्कोर का बचाव नहीं कर पाए थे.

चेन्नई वनडे में भारत को खराब शुरुआत का भी खामियाजा भुगतना पड़ा था, लेकिन रोहित और राहुल ने यहां भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई. दोनों ने सिर्फ कमजोर गेंदों को निशाना बनाया. भारतीय टीम ने 9.4 ओवरों में 50 रन पूरे कर लिए थे.

राहुल ज्यादा आक्रामक रुख में रहे और उन्होंने 46 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, जबकि कुछ ही देर बार रोहित शर्मा ने भी फिफ्टी पूरी कर ली.

फिफ्टी पूरी करने के बाद रोहित ने रनों की रफ्तार बढ़ानी शुरू की. इस बीच शिमरोन हेटमायर ने रोहित शर्मा का कैच टपका दिया. यहां से रोहित ने विंडीज टीम को दूसरा मौका नहीं दिया.

रोहित ने 34वें ओवर में एक रन लेकर अपना 28वां शतक पूरा कर लिया. ये रोहित का 2019 में सातवां वनडे शतक है. थोड़ी देर में ही राहुल ने भी अपना तीसरा वनडे शतक पूरा किया. वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ सेंचुरी के बाद उनकी ये दूसरी सेंचुरी है.

दोनों के बीच 227 रन की साझेदारी हुई, जिसे अल्जारी जोसेफ ने राहुल को आउट कर तोड़ा. हालांकि भारतीय कप्तान विराट कोहली लगातार दूसरे मैच में नाकाम रहे और पहली ही गेंद पर आउट हो गए.

शतक के बाद रोहित ने अपना गियर बदला और तेजी से रन बटोरने शुरू किए और वनडे में 8वीं बार 150 का आंकड़ा पार किया. आखिरकार 159 रन बनाकर रोहित शेल्डन कॉटरेल की गेंद पर आउट हुए. अपनी पारी में रोहित ने 17 चौके और 5 छक्के जड़े.

इससे पहले सीरीज में बराबरी के लिए भारत ने अपनी टीम में एक बदलाव किया. शिवम दुबे की जगह मुंबई के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया गया, जबकि वेस्टइंडीज ने एविन लुइस और खारी पियर को टीम में जगह दी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×