ADVERTISEMENTREMOVE AD

INDvWI: भारत ने विंडीज को 6 विकेट से हराया, सीरीज पर 3-0 से कब्जा

तीन मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर चुकी है.

story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

टीम इंडिया ने तीसरे T20 मैच में वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराकर 3 मैचों की टी20 सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया. वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए. जवाब में भारत ने पूरे 20 ओवर में 182 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया. मैच के आखिरी गेंद पर मनीष पांडे ने एक रन बनाकर वेस्टइंडीज को धूल चटा दी.

धवन ने 62 गेंदों की पारी में 10 चौके और दो छक्के जबकि पंत ने 38 गेंदों की पारी में पांच चौके और तीन छक्के उड़ाए. धवन का टी-20 में यह सबसे ज्यादा स्कोर है. उनकी इस शानदार पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच दिया गया. इस मैच में नहीं खेल रहे भारतीय चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बतौर कप्तान रोहित शर्मा का 12 टी-20 मैचों में यs 11वीं जीत है और ऐसा करने वाले पहले कप्तान बन गए हैं.

भारत टी-20 में 3-0 से सबसे ज्यादा बार क्लीन स्वीप करने वाली अफगानिस्तान के साथ संयुक्त रूप से दूसरी टीम बन गई है. दोनों टीमें अब तक तीन-तीन बार 3-0 से क्लीन स्वीप कर चुकी है. इस मामले में पाकिस्तान सबसे ज्यादा पांच बार 3-0 से क्लीन स्वीप करने वाली पहली टीम है.

विंडीज ने भारत के सामने रखा था मजबूत टारगेट

निकोलस पूरन (नाबाद 53) के विस्फोटक अर्धशतक की मदद से वेस्टइंडीज ने भारत के सामने 182 का मजबूत टारगेट रखा था. पूरन ने 25 गेंदों पर सबसे ज्यादा 53 और डैरन ब्रावो ने नाबाद 43 रनों का योगदान दिया. दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए 87 रन की पार्टनरशिप की. भारत की ओर युजवेंद्र चहल ने दो और वाशिंगटन सुंदर ने एक विकेट अपने नाम किए.

भारत ने जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव की जगह युजवेंद्र चहल और वाशिंगटन सुंदर को प्लेइंग इलेवन शामिल किया गया था. वहीं, मौजूदा टी-20 विश्व चैम्पियन वेस्टइंडीज ने अपने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया गया था.

टीम:

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, क्रुणाल पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार और खलील अहमद.

वेस्टइंडीज: कार्लोस ब्राथवेट (कप्तान), फाबियान एलान, शाई होप, डारेन ब्रावो, दिनेश रामदीन (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायेर, कीमो पॉल, खैरी पिएरे, केरन पोलार्ड, निकोलस पूरन और ओशाने थॉमस.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×