ADVERTISEMENTREMOVE AD

टीम  इंडिया के ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा बने टी-20 के नए सिक्सर किंग

रोहित शर्मा ने टी-20 में अपना 17वां अर्धशतक भी लगाया

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत की रन मशीन बन चुके ओपनर रोहित शर्मा अब दुनिया में टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट के ‘सिक्सर किंग’ भी बन गए हैं. रोहित ने रविवार 4 अगस्त को फ्लोरिडा के लॉडरहिल में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में 3 छक्के लगाए. इसके साथ ही वो वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल से आगे निकल गए

ADVERTISEMENTREMOVE AD
अपनी 67 रन की पारी के दौरान रोहित ने 3 छक्के लगाए. मैच में दूसरा छक्का लगाने के साथ ही उन्होंने क्रिस गेल के 105 छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ दिया. अपना 96वां मैच खेल रहे रोहित के अब 107 छक्के हो गए हैं. गेल ने हालांकि 58 मैचों में 105 छक्के जड़े थे.

इंटरनेशनल टी-20 मैचों में गेल और रोहित के अलावा न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल (103) ने 100 से अधिक छक्के लगाए हैं.

रोहित के नाम टी-20 मैचों में सबसे ज्यादा चार शतक लगाने का भी रिकॉर्ड है. इसके बाद न्यूजीलैंड के कॉलिन मुनरो (3 शतक) का नाम है. मुनरो ने टी-20 में 92 छक्के लगाए हैं.

इतना ही नहीं, इस पारी के दौरान रोहित ने टी-20 में 50 या उससे ज्यादा की सबसे ज्यादा पारी का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. रोहित ने अब तक 21 बार (4 शतक, 17 अर्धशतक) 50 या उससे ज्यादा की पारी खेली है. रोहित ने कप्तान विराट कोहली का 20 पारियों का रिकॉर्ड तोड़ा.

लॉडरहिल में हुए दूसरे टी-20 मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 22 रन (डकवर्थ-लुइस नियम) से हराकर 3 मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया.

वेस्टइंडीज की पारी के दौरान पहले बिजली चमकने के कारण खेला रोका गया. उस वक्त वेस्टइंडीज की टीम 15.3 ओवरों में 4 विकेट खोकर 98 रन बना चुकी थी. इसके बाद हुई बारिश के कारण खेल दोबारा शुरू नहीं हो सका.

सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 6 अगस्त को गुयाना के प्रोविडेंस में खेला जाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×