ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs WI: भारत के लिए साल का सबसे बड़ा ODI स्कोर फिर रोहित के नाम

रोहित शर्मा ने बतौर ओपनर 26वां वनडे शतक भी जड़ा

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय क्रिकेट में ये दशक पूरी तरह से विराट कोहली और रोहित शर्मा के नाम रहा है. दोनों ने अपने बल्लों से दुनियाभर के गेंदबाजों को डराने के साथ-साथ फैंस का मनोरंजन भी लगातार किया है. एक तरफ विराट पिछले कुछ सालों में हर सीजन भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं, तो रोहित भी कुछ न कुछ रिकॉर्ड हर वक्त बनाते रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऐसा ही एक कारनामा रोहित ने बुधवार 18 दिसंबर को वेस्टइंडीज के खिलाफ किया. विशाखापत्तनम में वनडे सीरीज के दूसरे मैच में रोहित ने धुआंधार 159 रन जड़ डाले. रोहित की इस पारी की मदद से भारत ने 387 रन बनाए.

ये रोहित के करियर का 28वां शतक था, जबकि बतौर ओपनर रोहित ने 26वां शतक ठोका. साथ ही ये 150 रन से ज्यादा का स्कोर रोहित ने 8वीं बार बनाया. ऐसा करने वाले रोहित अकेले बल्लेबाज हैं.

लेकिन जो सबसे खास बात इस पारी के बाद रही, वो ये कि लगातार सातवें साल रोहित ने वनडे में भारत के लिए एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाए.

2013 में ओपनर के तौर पर अपने करियर को ऊंचाईयों पर ले जाने के बाद से रोहित ने लिमिटेड ओवर क्रिकेट के सबसे बड़े बल्लेबाजों में अपनी जगह बनाई. 2013 में ही रोहित ने वनडे में अपना पहला दोहरा शतक जड़ा था. तब से रोहित 3 दोहरे शतक लगा चुके हैं.

एक नजर 2013 से अब तक हर साल के सबसे बड़े भारतीय स्कोर पर-

  • 2013- रोहित शर्मा (209 vs ऑस्ट्रेलिया)
  • 2014- रोहित शर्मा (264 vs श्रीलंका)
  • 2015- रोहित शर्मा (150 vs साउथ अफ्रीका)
  • 2016- रोहित शर्मा (171* vs ऑस्ट्रेलिया)
  • 2017- रोहित शर्मा (208* vs श्रीलंका)
  • 2018- रोहित शर्मा (162 vs वेस्टइंडीज)
  • 2019- रोहित शर्मा (159 vs वेस्टइंडीज)
0

वेस्टइंडीज के खिलाफ 159 रन की पारी के साथ ही रोहित ने 2019 में वनडे क्रिकेट में 1400 रन भी पूरे कर लिए. फिलहाल उनके 1,427 रन हैं और वो इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं. रोहित के बाद कप्तान विराट कोहली हैं, जिनके 1292 रन हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×