चेन्नई में खेले गए पहले वनडे में हार के बाद भारत ने विशाखापत्तनम में खेले गए दूसरे मैच में विंडीज को मात दे तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है. लीग का अंतिम मैच कटक में खेला जाना है लेकिन इस निर्णायक मैच से पहले भारतीय टीम ने ब्रेक लिया है.
भारत ने बुधवार 18 दिसंबर को सीरीज बराबर की और गुरुवार 19 दिसंबर को वह ओडिशा की राजधानी पहुंची जहां उनका पारंपरिक स्वागत किया गया. दोनों टीमें रविवार 22 दिसंबर को आमने-सामने होंगी और तब तक दोनों टीमों के पास तीन दिन का गैप है.
भारतीय टीम ने शुक्रवार को कोई अभ्यास नहीं किया और इसलिए खिलाड़ियों ने इस दिन का उपयोग तरोताजा होने के लिए किया. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर कुछ फोटो पोस्ट किए, जिनमें वो टीम के साथियों के साथ ‘एक दिन की छुट्टी’ बिताते दिख रहे हैं.
कोहली ने लिखा, "एक दिन की छुट्टी और एक टीम के खिलाड़ियों के साथ एक दोपहर यही चाहिए."
वनडे में अभी तक अच्छी लय में दिखी भारतीय टीम को वेस्टइंडीज ने सीरीज के पहले मैच में जोर का झटका दिया था. विंडीज टीम ने चेन्नई में हुए इस मुकाबले में भारत को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी थी.
हालांकि विशाखापत्तनम में टीम इंडिया ने शानदार वापसी की. रोहित शर्मा और केएल राहुल के बेहतरीन शतक और फिर कुलदीप यादव की रिकॉर्ड दूसरी हैट्रिक की मदद से भारत ने वेस्टइंडीज को 107 रन से हराकर सीरीज में वापसी की थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)