ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीरीज के निर्णायक मुकाबले से पहले टीम इंडिया ने लिया ब्रेक

भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज 1-1 से बराबर है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

चेन्नई में खेले गए पहले वनडे में हार के बाद भारत ने विशाखापत्तनम में खेले गए दूसरे मैच में विंडीज को मात दे तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है. लीग का अंतिम मैच कटक में खेला जाना है लेकिन इस निर्णायक मैच से पहले भारतीय टीम ने ब्रेक लिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत ने बुधवार 18 दिसंबर को सीरीज बराबर की और गुरुवार 19 दिसंबर को वह ओडिशा की राजधानी पहुंची जहां उनका पारंपरिक स्वागत किया गया. दोनों टीमें रविवार 22 दिसंबर को आमने-सामने होंगी और तब तक दोनों टीमों के पास तीन दिन का गैप है.

भारतीय टीम ने शुक्रवार को कोई अभ्यास नहीं किया और इसलिए खिलाड़ियों ने इस दिन का उपयोग तरोताजा होने के लिए किया. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर कुछ फोटो पोस्ट किए, जिनमें वो टीम के साथियों के साथ ‘एक दिन की छुट्टी’ बिताते दिख रहे हैं.

कोहली ने लिखा, "एक दिन की छुट्टी और एक टीम के खिलाड़ियों के साथ एक दोपहर यही चाहिए."

0

वनडे में अभी तक अच्छी लय में दिखी भारतीय टीम को वेस्टइंडीज ने सीरीज के पहले मैच में जोर का झटका दिया था. विंडीज टीम ने चेन्नई में हुए इस मुकाबले में भारत को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी थी.

हालांकि विशाखापत्तनम में टीम इंडिया ने शानदार वापसी की. रोहित शर्मा और केएल राहुल के बेहतरीन शतक और फिर कुलदीप यादव की रिकॉर्ड दूसरी हैट्रिक की मदद से भारत ने वेस्टइंडीज को 107 रन से हराकर सीरीज में वापसी की थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×