ADVERTISEMENTREMOVE AD

वेस्टइंडीज के खिलाफ रिकी पॉन्टिंग को पीछे छोड़ेंगे विराट कोहली!

विराट कोहली अभी तक टेस्ट में 25 शतक लगा चुके हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

वेस्टइंडीज के खिलाफ गुरुवार 22 अगस्त से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में भारतीय कप्तान विराट कोहली के पास रिकी पॉन्टिंग का से आगे निकलने का मौका है. भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मैच गुरुवार से एंटीगुआ में शुरू हो रहा है.

अगर कोहली इस सीरीज में दो शतक लगा लेते हैं तो कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा शतक के मामले वो पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पॉन्टिंग से आगे निकल जाएंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बतौर कप्तान कोहली के टेस्ट में 18 शतक हैं, जबकि पॉन्टिंग ने अपने करियर में कप्तान रहते हुए 19 शतक लगाए थे. कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ के नाम है, जिन्होंने 109 मैचों में 25 शतक लगाए थे. इनमें से 56 टेस्ट मैचों में 17 शतक देश के बाहर बनाए गए हैं.

भारतीय कप्तान कोहली के नाम टेस्ट में 25 शतक हैं जिसमें से 6 दोहरे शतक शामिल हैं. कोहली बतौर कप्तान सबसे ज्यादा 6 दोहरे शतक लगाने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं.

कोहली ने अभी तक वेस्टइंडीज के खिलाफ 12 टेस्ट खेले हैं जिसमें उन्होंने एक दोहरे शतक समेत 2 शतकों की मदद से 686 रन बनाए हैं.

0
कोहली के अलावा मौजूदा भारतीय टीम में सिर्फ चेतेश्वर पुजारा ही ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने 10 से ज्यादा शतक लगाए हैं. पुजारा ने 68 टेस्ट में अभी तक 18 शतक लगाए हैं. वहीं अजिंक्य रहाणे ने 56 टेस्ट में 9 शतक लगाए हैं.

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला मैच सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत ने इससे पहले खेले गए टी-20 और वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ दमदार जीत दर्ज की.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×