ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोहली के सामने नहीं टिकेगा जावेद मियांदाद का 26 साल पुराना रिकॉर्ड

कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अभी तक 7 शतक लगाए हैं

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

वनडे क्रिकेट में कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली अब एक और रिकॉर्ड के करीब हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज के दूसरे मैच में अगर कोहली 19 रन बना लेते हैं, तो वो जावेद मियांदाद के 26 साल पुराने रिकॉर्ड को पार कर लेंगे.

मियांदाद के नाम वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे रन का रिकॉर्ड है. मियांदाद ने दो बार की वर्ल्ड चैंपियन के खिलाफ 64 पारियों में 1930 रन बनाए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वेस्टइंडीज के खिलाफ कोहली के नाम अभी तक 1912 रन हैं. कोहली ने इतने रन बनाने के लिए सिर्फ 33 पारियां खेली हैं. अगर कोहली रविवार को मियांदाद को पीछे छोड़ते हैं तो भारतीय कप्तान सिर्फ 34 पारियों में इस काम को अंजाम देंगे. यानी मियांदाद से 30 पारी कम.

मियांदाद ने विंडीज के खिलाफ अपना आखिरी वनडे मैच 1993 में खेला था. हालांकि मियांदाद ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सिर्फ 1 शतक और 12 अर्धशतक लगाए थे. वहीं कोहली ने विंडीज टीम के खिलाफ अभी तक 7 शतक और 10 अर्धशतक जड़े हैं.

कोहली वनडे में सबसे ज्यादा शतक के मामले में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे नंबर पर हैं. सचिन ने जहां 49 शतक लगाए थे वहीं कोहली अभी तक सिर्फ 228 पारियों में ही 41 सैकड़े जड़ चुके हैं.

गुयाना में हुए पहले वनडे में टीम इंडिया को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला क्योंकि मैच बारिश के कारण धुल गया था. मैच में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी की थी लेकिन उसकी पारी में सिर्फ 13 ओवर ही फेंके जा सके.

हालांकि कोहली की नजर मियांदाद के रिकॉर्ड से ज्यादा शतकों के अपने सूखे को खत्म करने की होगी. कोहली ने पिछली 11 पारियों में एक भी शतक नहीं लगाया है. वर्ल्ड कप में भी कोहली ने 5 बार पचास का आंकड़ा तो पार किया लेकिन किसी को भी शतक में नहीं बदल पाए.

रविवार 11 अगस्त को पोर्ट ऑफ स्पेन में होने वाले दूसरे वनडे में दोनों टीमों की कोशिश जीत दर्ज कर सीरीज हारने से बचने की होगी. 3 मैचों की सीरीज का आखिरी मैच 14 अगस्त को पोर्ट ऑफ स्पेन में ही खेला जाना है.

भारत ने दौरे में 3 टी-20 सीरीज को पहले ही क्लीन स्वीप कर अपने नाम कर लिया था. जबकि 22 अगस्त से दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट मैच की सीरीज भी शुरू होगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×