ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs WI: रविंद्र जडेजा के रन आउट पर अंपायर से नाखुश दिखे कोहली

जडेजा भारतीय पारी के 48वें ओवर में रन आउट हुए थे

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

साउथ अफ्रीकी अंपायर शॉन जॉर्ज भारतीय बल्लेबाज रवींद्र जडेजा से जुड़े रन आउट के मामले को लेकर मुश्किल में घिर गए हैं. भारत और वेस्टइंडीज के बीच चेन्नई में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में भारतीय पारी के दौरान जॉर्ज ने जडेजा को शुरुआत में तो रन आउट नहीं दिया था लेकिन कैरेबियाई खिलाड़ियों के विरोध के बाद उन्होंने यह मामला तीसरे अंपायर के हवाले किए, जिसके बाद जडेजा आउट दिए गए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यह घटना भारतीय पारी के 48वें ओवर की है. जडेजा एक लेने के प्रयास में रन आउट हुए. हालांकि अंपायर ने पहले उन्हें रन आउट नहीं दिया था और ना ही तीसरे अंपायर की राय मांगी थी. जब किसी कैरेबियाई खिलाड़ी ने जाएंट स्क्रीन पर रिप्ले देखा तो उसने इस सम्बंध में विरोध जताया.

इसके बाद अंपायर ने तीसरे अंपायर से राय मांगी और फिर जडेजा आउट करार दिए गए. मैदान के बाहर बैठे कप्तान विराट कोहली इस पूरे घटनाक्रम पर काफी नाराज नजर आए.

वह खीझ में हाथ झटकते हुए ड्रेसिंग रूम में वापस लौट गए गए. कोहली इस बात से खफा थे कि गेंद डेड होने के बाद आखिरकार अंपायर इस मामले को तीसरे अम्पायर को कैसे सुपुर्द कर सकता है.

जडेजा ने 21 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 21 रन बनाए. जडेजा के आउट होने के बाद भारतीय टीम अगली 14 गेंदों में सिर्फ 18 रन ही बना सकी. भारत ने वेस्टइंडीज के सामने 288 रन का लक्ष्य रखा.

भारत के लिए सबसे ज्यादा 71 रन ऋषभ पंत ने बनाए, जबकि श्रेयस अय्यर ने भी 70 रन बनाए. केदार जाधव ने भी आखिरी ओवरों में 40 रन बनाए और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×