ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीरीज जीत पर सोशल मीडिया में जश्न, कहा- “भारत में जीतना नहीं आसान”

भारत ने घरेलू जमीन पर रिकॉर्ड 11वीं टेस्ट सीरीज जीत ली है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत ने पुणे टेस्ट के चौथे दिन ही साउथ अफ्रीका को एक पारी और 137 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारत ने टेस्ट सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली. रविवार 13 अक्टूबर को भारत ने साउथ अफ्रीका को फॉलोऑन दिया और दूसरी पारी में सिर्फ 189 रन पर ऑल आउट कर दिया.

भारत की इस जीत पर ट्विटर पर पूर्व क्रिकेटरों समेत फैंस ने भी खुशी जाहिर की और टीम इंडिया के बेहतरीन प्रदर्शन की तारीफ की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीरीज के दूसरे मैच में भारत ने अपनी पहली पारी 601 रन पर घोषित कर दी थी. भारत के लिए कप्तान विराट कोहली ने रिकॉर्ड सातवां दोहरा शतक लगाया और 254 रन बनाकर नॉट आउट रहे. वहीं मयंक अग्रवाल ने भी लगातार दूसरे टेस्ट में शतक जड़ा.

इसके बाद भारत ने साउथ अफ्रीका की पहली पारी सिर्फ 275 रन पर समेट दी. भारत के तेज गेंदबाजों ने शानदार शुरुआत दी, जिसे आर अश्विन ने अंजाम तक पहुंचाया. अश्विन ने पहली पारी में 4 विकेट लिए.

पहली पारी में भारत से 326 रन से पिछड़ने के बाद साउथ अफ्रीका को फॉलोऑन खेलना पड़ा और एक बार फिर भारतीय गेंदबाजी ने अफ्रीकी बल्लेबाजी को कोई मौका नहीं दिया. दूसरी पारी में भारत के लिए रविंद्र जडेजा और उमेश यादव ने 3-3 विकेट लिए.

भारत की घरेलू जमीन पर ये रिकॉर्ड 11वीं सीरीज जीत है. इसके साथ ही अपने घर में सबसे ज्यादा सीरीज जीत के ऑस्ट्रेलिया के रिकॉर्ड को भी टीम ने तोड़ दिया है. इस रिकॉर्ड जीत पर पूर्व क्रिकेटरों ने टीम को शाबाशी दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस जीत के साथ ही भारत को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 40 प्वाइंट्स मिल गए हैं और टीम टेबल में 200 प्वाइंट्स के साथ अभी भी टॉप पर है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×