ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs SA: भारत ने साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से हराया, अर्शदीप-आवेश ने ढाया कहर

IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

India vs South Africa Score: भारत बनाम साउथ अफ्रीका की वनडे सीरीज के पहले मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को आठ विकेट से हराकर जीत दर्ज कर ली है. शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने पांच विकेट झटके तो वहीं अवेश खान ने चार विकेट लेकर साउथ अफ्रीका के बैटिंग ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया. साउथ अफ्रीका पर जीत दर्ज करके तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज में टीम इंडिया ने 1-0 की बढ़त बना ली है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

डेब्यू पर सुदर्शन ने जड़ा अर्धशतक

117 रन का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ मात्र 5 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद साई सुदर्शन के साथ श्रेयस अय्यर ने टीम को संभाला. अपना पहला वनडे खेल रहे सुदर्शन ने फिफ्टी लगाकर टीम को जीत के पार पहुंचाया. श्रेयस अय्यर ने भी 52 रन बनाए.

साउथ अफ्रीका का न्यूनतम स्कोर

भारत ने साउथ अफ्रीका को घरेलू सरजमीं पर उनेक सबसे न्यूनतम स्कोर, 116 रन पर ऑल आउट कर दिया और फिर 200 गेंद बाकी रहते ही लक्ष्य हासिल कर लिया.

नए खिलाड़ी साई सुदर्शन ने जोरदार कवर ड्राइव के साथ चौका मारते हुए वनडे में अपना खाता खोला और 41 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. साई सुदर्शन ने नाबाद 55 रन बनाए.

लेकिन चार चांद अर्शदीप ने लगाए जिन्होंने पहले 10 ओवरों के अंदर चार विकेट लिए और साउथ अफ्रीका के शीर्ष क्रम को ढहा दिया. इसके बाद अवेश खान ने एडेन मार्कराम और डेविड मिलर सहित चार बल्लेबाजों को आउट किया.

अर्शदीप ने अपने आखिरी ओवर में एंडिले फेहलुकवायो को आउट करके अपना पांचवां विकेट लिया, जिन्होंने 49 गेंदों में 33 रन की पारी के साथ साउथ अफ्रीका को 100 रन के पार पहुंचाया.

जोहान्सबर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम में साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था. उनकी टीम 116 रन पर सिमट गई. जवाब में टीम इंडिया ने 16.4 ओवर में 117 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया. भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त भी हासिल कर ली है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×