ADVERTISEMENTREMOVE AD

T20 CWC Final: भारत को हराकर पांचवी बार चैंपियन बना ऑस्ट्रेलिया

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ICC महिला टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने अपने अनुभव और घरेलू परिस्थितियों का बखूबी फायदा उठाते हुए पांचवी बार वर्ल्ड चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर हुए फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार की फाइनलिस्ट भारत को 85 रन से हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया के 184 रन के जवाब में भारतीय टीम सिर्फ 99 रन पर ढेर हो गई.

5:15 PM , 08 Mar

Ind vs Aus Women LIVE | एलिसा हीली प्लेयर ऑफ द मैच

ऑस्ट्रेलिया को धमाकेदार शुरआत देने वाली एलिसा हीली को उनकी 75 रन की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. हीली ने सिर्फ 39 गेंद में 5 छक्के और 7 चौकों की मदद से 75 रन बनाए. वो बेथ मूनी के बाद 236 रन बनाकर दूसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी रहीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
5:15 PM , 08 Mar

Ind vs Aus Women LIVE | मूनी प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट

फाइनल में 78 रन की शानदार पारी खेलने वाली बेथ मूनी को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया. मूनी ने वर्ल्ड कप में 3 अर्धशतक की मदद से सबसे ज्यादा 259 रन बनाए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

3:38 PM , 08 Mar

Ind vs Aus Women LIVE | नहीं पूरा हो पाया भारत का सपना, ऑस्ट्रेलिया की जीत

पूनम यादव के विकेट के साथ ही भारतीय टीम सिर्फ 99 रन पर ऑल आउट हो गई. इसके साथ ही भारतीय टीम का पहला वर्ल्ड कप जीतने का सपना भी टूट गया. ऑस्ट्रेलिया लगातार दूसरी बार और कुल पांचवी बार वर्ल्ड चैंयिपन बन गया.

3:26 PM , 08 Mar

Ind vs Aus Women LIVE | शिखा भी पवेलियन लौटीं

एक ओवर बाद ही भारत ने अपना एक और विकेट खो दिया है. शिखा पांडे मेगन शूट का शिकार हो गई हैं. शिखा ने सिर्फ 2 रन बनाए. 17.1 ओवर में भारत ने 7 विकेट गंवा दिए हैं और स्कोर सिर्फ 92 रन है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 08 Mar 2020, 11:09 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×