ADVERTISEMENTREMOVE AD

INDvsENG: बुमराह-रोहित की आंधी में उड़ा इंग्लैंड,पहला ODI 10 विकेट से जीता भारत

IND vs ENG : भारत की तरफ से रोहित शर्मा 76 रन बना कर रहे नाबाद

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत(India) और इंग्लैंड(England) के बीच तीन वनडे मैच की सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम महज 25.2 ओवर में 110 रन पर ऑल आउट हो गई. छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने यह लक्ष्य बिना विकेट खोए 18.4 ओवर में हासिल कर लिया. भारत की ओर से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन और मोहम्मद शमी ने बेहतरीन गेंदबाजी की. बुमराह ने 7.2 ओवर में 19 रन देकर छह विकेट लिये, जबकि मोहम्मद शमी को तीन विकेट मिले. 3 मैचों की सीरीज में भारत 1-0 से आगे है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंग्लैंड ने दिया था 111 रनों का लक्ष्य 

जसप्रीत बुमराह के छह विकेट की मदद से भारत ने पहले वनडे मैच में इंग्लैंड को 110 रन पर आउट कर दिया था. बुमराह ने 7.2 ओवर में 19 रन देकर छह विकेट लिये, जबकि मोहम्मद शमी को तीन विकेट मिले. इंग्लैंड के लिये कप्तान जोस बटलर ने सर्वाधिक 30 रन बनाये. इंग्लैंड वनडे फॉर्मेट में भारत के खिलाफ अपना सबसे कम स्कोर बना सका. इससे पहले जयपुर में साल 2006 में खेले गए वनडे मुकाबले में इंग्लैंड टीम को भारतीय गेंदबाजों ने 125 के स्कोर पर समेटा था

बुमराह के नाम खास रिकॉर्ड 

बुमराह भारत के लिए वनडे में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले तीसरे गेंदबाज भी बने. इस लिस्ट में स्टुअर्ट बिन्नी टॉप पर हैं जिन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर में सिर्फ 4 रन देकर 6 विकेट झटके थे. वहीं, दिग्गज स्पिनर और पूर्व कोच अनिल कुंबले ने वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलकाता में साल 1993 में 12 देकर 6 विकेट अपने नाम किए थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×