भारत के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने इस साल भारत में होने जा रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान (India Squad for World Cup) कर दिया. इस स्कॉड में 15 सदस्य हैं. टीम लगभग वही है जो एशिया कप के लिए चुनी गई थी, बस इसमें प्रसिद्ध कृष्णा और तिलक वर्मा का नाम नहीं है.
अब सवाल ये है कि क्या इस टीम में 12 साल बाद भारत को वर्ल्ड कप जिताने का दम है? क्या यही भारत की सबसे बेहतर टीम है या कुछ नाम जोड़े या घटाए जा सकते थे? भारत की प्लेइंग 11 क्या हो सकती है? ये समझेंगे लेकिन एक नजर पहले टीम पर डाल लेते हैं.
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मो. सिराज, कुलदीप यादव.
पहले तीन खिलाड़ी तय
इस टीम में रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली पहले दूसरे और तीसरे नंबर पर फिक्स हैं. यानी यहां तक कोई दिक्कत नहीं है. असली समस्या भारत के मिडिल ऑर्डर को लेकर है. इसमें विकल्प ज्यादा हैं, लेकिन विश्वास कम.
मिडिल में फंसेगा पेंच
नंबर चार और पांच भारत के लिए लंबे समय से सरदर्द रहे हैं. ऋषभ पंत के चोटिल होने के बाद यहां कई प्रयोग हो चुके हैं, लेकिन अब स्थाई जगह किसी की नहीं है. इस 2 स्थानों के लिए श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव- चार विकल्प हैं. इसमें भी चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर लगभग तय हैं. पांचवें पर ईशान किशन और केएल राहुल में से किसी एक को चुनना पड़ सकता है.
केएल राहुल पुराने खिलाड़ी हैं और बड़ा नाम हैं, तो दूसरी तरफ ईशान किशन ने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की नैया पार लगायी. यानी वो शानदार फॉर्म में हैं. केएल राहुल की प्लेइंग 11 में जगह इस बात पर भी निर्भर करती है कि वो वर्ल्ड कप से पहले ODI मैचों में कैसा प्रदर्शन करते हैं.
सूर्यकुमार यादव की संभावनाएं इसलिए कम हैं, क्योंकि उन्हें पर्याप्त मौके दिए गए, इसके बावजूद वो ODI में T20 वाला अपना प्रभाव नहीं दिखा पाए. ODI में उनका औसत सिर्फ 24.33 का है.
रोहित शर्मा से प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवाल पूछा गया कि क्या ईशान किशन और राहुल दोनों प्लेइंग 11 में देखने को मिल सकते हैं. जवाब में रोहित शर्मा ने कहा, "हां, इसकी पूरी संभावना है- ईशान पिछले गेम में शानदार थे, हम प्लेइंग 11 बनाने से पहले सभी फैक्टर्स पर विचार करते हैं - मैं चाहता हूं कि हर कोई उस दिन फिट रहे"
रोहित के इस बयान को ही मान लें तो इस एक टीम में 4 ओपनर हो जाते हैं और चारों को खिलाना जरूरी है. केएल राहुल और ईशान किशन भी बतौर ओपनर ही खेलना पसंद करते हैं.
अक्षर पटेल या कुलदीप?
नंबर 6 पर हार्दिक पांड्या और 7 पर रविंद्र जडेजा का आना तय है. आठवें नंबर अक्षर पटेल या कुलदीप यादव में से किसी एक को खिलाया जा सकता है. 9वें, 10वें और 11वें नंबर पर मोहम्मद शमी, सिराज और जसप्रीत बुमराह को भी कोई खतरा नहीं है. अब भारत को अब कम से कम आने वाले मैचों में एक स्थायी टीम खिलाने की कोशिश करनी चाहिए.
चहल का चयन न होने पर कुछ फैन्स निराश हो सकते हैं, लेकिन कुलदीप यादव पर मैनेजमेंट ने भरोसा जताया है, तो उनपर बड़ी जिम्मेदारी भी है.
रोहित ने शुरू की पुरानी परंपरा, नई जीत का इंतजार
जिम्मेदारी रोहित शर्मा के कंधों पर भी होगी. भारत पिछले 10 सालों में कोई ICC टूर्नामेंट नहीं जीता है. वैसे एक दिलचस्प बात ये है कि 2011 में जब भारत में वर्ल्ड कप हुआ था जो रोहित शर्मा को ड्रॉप कर दिया गया था, अब जब 2023 में वर्ल्ड कप हो रहा है तो रोहित कप्तान हैं.
रोहित और अजीत अगरकर ने एशिया कप और फिर विश्व कप से पहले टीम के ऐलान के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पुरानी परंपरा को फिर से शुरू किया है. इससे पहले हम देख रहे थे कि बड़े टूर्नामेंट का ऐलान भी ट्विटर पर ही हो जा रहा था. जहां कई जरूरी सवालों के जवाब नहीं मिल पाते थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)