एशिया कप (Asia Cup) में भारत ने नेपाल को 10 विकेट से हराकर सुपर-4 में अपनी जगह बना ली है. वर्षा से बाधित इस मैच में टीम इंडिया को डकवर्थ लुईस नियम के मुताबिक 23 ओवर में 145 रन का लक्ष्य मिला था, जिसे कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी ने आसानी से हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया के 3 अंक हो गये और वो पाकिस्तान के बाद प्वाइंट टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गया.
भारत ने टॉस जीत चुनी गेंदबाजी
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. हालांकि, नेपाल ने अच्छी शुरुआत की और बिना विकेट गंवाए 65 रन बना लिये. लेकिन शार्दुल ठाकुर ने कुशल भुरटेल को 38 पर आउट कर नेपाल को पहला झटका दिया.
इसके बाद रविंद्र जडेजा ने भी नेपाल के तीन बल्लेबाज को जल्द ही चलता किया. हालांकि, नेपाल को विकेटकीपर आसिफ शेख (58 रन) ने कुछ संघर्ष जरूर किया लेकिन वो भी अर्धशतक बनाकर आउट गये. इसके बाद सोमपाल कामी ने 48 रन की पारी जरूर खेली लेकिन कोई अन्य बल्लेबाज टिक नहीं पाया. इस तरह नेपाल की पारी 48.2 ओवर में 230 पर सिमट गई.
टीम इंडिया की तरफ से मोहम्मद सिराज और रविंद्र जडेजा ने तीन-तीन जबकि मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर और हार्दिक पांड्या ने एक-एक विकेट लिये.
बारिश ने डाला खलल
नेपाल की बैटिंग के दौरान भी करीब एक घंटे से अधिक समय तक खेल बारिश के कारण रूक रहा. वहीं, जब टीम इंडिया बैटिंग करने उतरी तो दो ओवर बाद ही इंद्र देव मेहरबाद हो गये और लगभग दो घंटे तक खेल रूक रहा. बारिश के बाद जब खेल शुरू हुआ तो भारत को डकवर्थ लुईस नियम के मुताबिक 23 ओवर में 145 रन का लक्ष्य मिला.
रोहित-गिल के तूफान में उड़ा नेपाल
बारिश के बाद बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने धमाकेदार शुरुआत की. कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने 20.1 ओवर में ही 147 रन बना लिये और इस तरह भारत ने नेपाल को 10 विकेट से हराकर एशिया कप के सुपर में एंट्री कर ली.
रोहित-गिल के बीच नाबाद शतकीय साझेदारी
भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने 59 गेंद में नाबाद 74 रन की पारी खेली, जिसमें 6 चौके और पांच छक्के शामिल हैं, जबकि गिल ने 62 गेंदों में नाबाद 67 रन बनाए. इसमें 8 चौके और एक छक्का शामिल है. शानदार बैटिंग करने के लिए रोहित शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला.
मैच में बनें कई रिकॉर्ड
एशिया कप वनडे मैच में भारत की तरफ से रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप की.
वनडे में 10 विकेट से जीत करते हुए भारत की तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी रही.
भारत के लिए एशिया कप (वनडे) की एक पारी में सर्वाधिक छक्के मारने की लिस्ट में रोहित शर्मा (5) सयुंक्त रूप से तीसरे नंबर पर आ गये.
बारिश के कारण रद्द हुआ था भारत-पाक मैच
बता दें कि एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था, जिसके बाद दोनों ही टीमों को 1-1 अंक मिले थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)