ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. अपना पहला टी20 वर्ल्ड कप फाइनल खेल रही भारतीय महिलाओं को मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने 85 रन से हराकर पांचवी बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. वहीं इस हार के साथ ही भारत का आईसीसी ट्रॉफी के लिए इंतजार और बढ़ गया.
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में रविवार 8 मार्च को 4 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली बार की फाइनलिस्ट भारतीय टीम थी. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए एलिसा हीली (75) और बेथ मूनी (78*) की पारियों की मदद से 184 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.
जवाब में भारतीय टीम ने पहले ही ओवर में शेफाली वर्मा का विकेट गंवा दिया और फिर टीम की बाकी बल्लेबाज भी खास नहीं कर पाई. भारतीय टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और सिर्फ 99 रन पर आउट हो गई.
इस हार के साथ भारतीय महिला टीम लगातार दूसरी बार वर्ल्ड कप फाइनल में हार गई. इससे पहले भारतीय महिला टीम 2017 के वनडे वर्ल्ड कप में इंग्लैंड से फाइनल में हार गई थी.
वहीं पुरुष और महिला क्रिकेट को मिलाकर सीनियर लेवल पर भारत को आईसीसी ट्रॉफी में लगातार निराशा मिल रही है. 2013 के बाद से भारतीय टीम ने एक भी ग्लोबल टूर्नामेंट नहीं जीता है. 2013 में भारतीय पुरुष टीम ने इंग्लैंड में चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की थी.
2013 के बाद से भारतीय महिला और पुरुष टीम 8 बार ICC के बड़े टूर्नामेंटों के सेमीफाइनल या फाइनल तक पहुंची है, लेकिन एक बार भी टीम को खिताब हासिल नहीं हो पाया.
- T20 वर्ल्ड कप, 2014 (पुरुष)- फाइनल में श्रीलंका ने हराया
- ODI वर्ल्ड कप, 2015 (पुरुष)- सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने हराया
- T20 वर्ल्ड कप, 2016 (पुरुष)- सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज ने हराया
- ODI वर्ल्ड कप, 2017 (महिला)- फाइनल में इंग्लैंड ने हराया
- चैंपियंस ट्रॉफी, 2017 (पुरुष)- फाइनल में पाकिस्तान ने हराया
- T20 वर्ल्ड कप, 2018 (महिला)- सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने हराया
- ODI वर्ल्ड कप, 2019 (पुरुष)- सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने हराया
- T20 वर्ल्ड कप, 2020 (महिला)- फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने हराया
इस साल ऑस्ट्रेलिया में ही पुरुषों का टी20 वर्ल्ड कप भी होना है. ऐसे में भारतीय क्रिकेट फैंस को उम्मीद रहेगी कि हार का ये सिलसिला खत्म हो और टीम एक खिताब हासिल करने में कामयाब रहे.
हालांकि इस बीच भारत की अंडर-19 टीम ने जरूर वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. 2018 में पृथ्वी शॉ की कप्तानी में भारतीय टीम चौथी बार अंडर-19 वर्ल्ड चैंपियन बनी थी. वहीं इस बार भारतीय अंडर-19 टीम भी फाइनल की दीवार नहीं फांद पाई. फरवरी में हुए वर्ल्ड कप के फाइनल में बांग्लादेश ने भारत को फाइनल में हरा दिया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)