ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऑस्ट्रेलिया के सामने लड़खड़ाई भारतीय महिला टीम, 4 विकेट से हुई हार

भारत ने सीरीज में अपना पहला मुकाबला जीता था

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

एलिस पेरी (13-4 और 49 रन) के ऑलराउंड खेल की बदौलत ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम ने रविवार 2 फरवरी को कैनबरा के मानुका ओवल मैदान पर खेले गए त्रिकोणीय टी20 सीरीज के अपने दूसरे मुकाबले में भारत को चार विकेट से हरा दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

टॉस जीतने के बाद भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित करने वाली मेजबान टीम ने उसे 20 ओवरों में नौ विकेट पर 103 रनों पर सीमित कर दिया और फिर 18.5 ओवरों मे छह विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत की यह टूर्नामेंट में पहली हार है.

ऑस्ट्रेलिया की ओर से पेरी के अलावा एश्ले गार्डनर ने 22 रन बनाए. पेरी ने 47 गेंदों का सामना कर आठ चौके लगाए.

भारत की ओर से राजेश्वरी गायकवाड ने दो विकेट लिए जबकि दीप्ति शर्मा, शिखा पांडेय, राधा यादव और अरुंधति रेड्डी को एक-एक सफलता मिली.

इससे पहले, पेरी और टायला ब्लामिंक (13-3) की शानदार गेंदबाजी के दम पर आस्ट्रेलिया ने भारत को 103 रनों पर सीमित कर दिया.

भारत की ओर से स्मृति मंधाना (35), कप्तान हरमनप्रीत कौर (28) और राधा (11) ही दहाई तक पहुंच सकीं. मंधाना ने 23 गेंदों की तूफानी पारी में तीन चौके और दो छक्के लगाए जबकि कौर ने 32 गेंदों का सामना कर चार चौके लगाए.

पेरी और टायला के अलावा मेगन स्कट तथा जेस जोनासन ने एक-एक विकेट लिया. भारत ने अपने पहले मैच में इंग्लैंड को हराया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×