ऑस्ट्रेलिया में चल रही तीन देशों (ट्राई सीरीज) की टी20 सीरीज में भारतीय महिला टीम को हार का सामना करना पड़ा है. शुक्रवार 7 फरवरी को मेलबर्न में हुए मुकाबले में इंग्लैंड ने भारतीय टीम को 4 विकेट से हरा दिया. इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम की ये दूसरी हार है. इससे पहले मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने भी भारत को हराया था.
भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 123 रन बनाये. भारत की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और 39 रन पर ओपनर शेफाली वर्मा (8) आउट हो गईं. जल्द ही भारत ने 62 रन के स्कोर पर दूसरा विकेट भी गंवा दिया.
टीम की सीनियर बल्लेबाज स्मृति मंधाना 45 रन बनाकर आउट हो गई. मंधाना ने 40 गेंद में सात चौकों और एक छक्के की मदद से 45 रन बनाये और वो भारत की टॉप स्कोरर रही. इसके बाद और कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं कर पाया और भारतीय टीम 20 ओवर में सिर्फ 123 रन बना पाई.
मंधाना के अलावा जेमिमा रॉड्रिगेज ने 23 और कप्तान हरमनप्रीत ने सिर्फ 14 रन बनाये. इंग्लैंड के लिए आन्या श्रबसोल ने 31 रन देकर 3 विकेट हासिल किए.
जवाब में इंग्लैंड की शुरुआत भी बेहद खराब रही और सिर्फ 28 रन तक टीम के 3 विकेट गिर गए. यहां से नैटली स्काइवर ने बेहतरीन पारी खेली. स्काइवर ने कप्तान हेथर नाइट (18) और फ्रैन विल्सन (20) के साथ मिलकर टीम को सात गेंद बाकी रहते जीत दिला दी.
स्काइवर ने 38 गेंद में छह चौकों और एक छक्के के साथ 50 रन बनाये. भारत के लिए राजेश्वरी गायकवाड़ ने बेहतरीन गेंदबाजी की. उन्होंने सिर्फ 23 रन देकर 3 विकेट हासिल किए, लेकिन छोटे स्कोर के कारण भारतीय टीम जीत दर्ज करने में नाकाम रही.
भारतीय टीम का सीरीज में आखिरी मैच शनिवार 8 फरवरी को है. भारतीय टीम के सामने मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम होगी, जो सीरीज में 1 मैच जीत चुकी है, जबकि सुपर ओवर में इंग्लैंड से उसे हार झेलनी पड़ी थी.
(इनपुटः भाषा)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)