चेन्नई सुपरकिंग्स ने बुधवार को अपने 'घर' एमए. चिदंबररम स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स को 80 रनों से मात दे एक बार फिर आठ टीमों की लिस्ट में पहले स्थान पर कब्जा जमा लिया. चेन्नई की इस जीत के हीरो सुरेश रैना (59), लेग स्पिरन इमरान ताहिर (12-4) और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (नाबाद 44) रहे.
रैना और धोनी की पारियों के दम पर चेन्नई ने बेहद धीमी शुरुआत से बाहर निकलते हुए 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए थे और फिर ताहिर की अगुआई में चेन्नई ने दिल्ली को 16.2 ओवरों में 99 रनों पर ढेर कर दिया.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
CSK vs DC मैच की खास बातें
- धोनी ने आखिरी में 22 गेंदों पर चार चौके और तीन छक्के मार चेन्नई को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. धोनी ने न सिर्फ बल्ले से बल्कि अपनी विकेटकीपिंग से भी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई.
- धोनी की बिजली जैसी फुर्ती से रवींद्र जडेजा को दो अहम विकेट मिले इसमें दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा 44 रन बनाने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर का विकेट शामिल है.
- चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए ताहिर के अलावा जडेजा ने तीन, दीपक चाहर और हरभजन सिंह ने एक-एक विकेट लिए.
- अय्यर ने शिखर धवन (19) के साथ दूसरे विकेट के लिए 48 रन की पार्टनरशिप की. धवन और अय्यर की पार्टनरशिप चार के कुल स्कोर पर पृथ्वी शॉ (4) का विकेट गिरने के बाद आई थी जिन्हें दीपक ने अपना शिकार बनाया.
- अय्यर ने धवन के साथ मिलकर टीम का स्कोर किसी तरह 52 तक पहुंचाया. फिर जडेजा ने कॉलिन इंग्राम (1), ताहिर ने अक्षर पटेल (9) और शेरफने रदरफोर्ड (2) के विकेट ले दिल्ली का स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 83 रन कर दिया.
- दिल्ली की हार तय थी बस औपचारिकताएं मात्र रह गई थीं. शेन वॉट्सन ने सुचित जगदीशन (6) को सीधी थ्रो पर रन आउट कर दिल्ली को हार के मुहाने पर धकेल दिया.
- इससे पहले बेहद धीमी शुरुआत से उबरते हुए चेन्नई ने सुरेश रैना (59) के अर्धशतक के अलावा रवींद्र जडेजा, फाफ डुप्लेसी और धोनी की पारियों के दम पर 179 रनों का स्कोर खड़ा किया.
- रैना ने 37 गेंदों पर आठ चौके और एक छक्के की मदद से बेहतरीन पारी खेली. जडेजा ने 10 गेंदों पर दो छक्के और दो चौकों की मदद से 25 रन बनाए. वहीं धोनी ने 22 गेंदों पर नाबाद 44 रन बनाए.
- चेन्नई को बेहद धीमी शुरुआत मिली. टीम ने छह ओवरों में 27 ही बनाए थे और शेन वॉट्सन (0) के रूप में एक विकेट भी खो दिया. अगले चार ओवरों में चेन्नई ने 26 रन जोड़ अपना स्कोर 53 तक पहुंचाया.
- आखिरी पांच ओवरों में चेन्नई ने 77 रन बनाए और सिर्फ एक विकेट खोया. इन 77 रनों में से आखिरी के ओवर में ही अकेले 21 रन आए जो सिर्फ धोनी ने बनाए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)