ADVERTISEMENTREMOVE AD

बुमराह सबसे बेहतरीन गेंदबाज लेकिन अभी ‘बेस्ट’ आना बाकी- सचिन

बुमराह इस सीजन में मुंबई के सबसे सफल गेंदबाज रहे

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने टीम इंडिया और आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ की है. आईपीएल के 12वें सीजन के फाइनल में बुमराह ने शानदार गेंदबाजी कर मुंबई इंडियंस को जीत दिलाई. बुमराह को इसके लिए मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया. तेंदुलकर ने बुमराह को इस समय दुनिया का सबसे बेहतरीन गेंदबाज करार दिया.

बुमराह ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ रविवार को हुए खिताबी मुकाबले में चार ओवर में 14 रन देकर दो विकेट हासिल किए और मैन ऑफ द मैच बने.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मैच के बाद मुंबई के ही युवराज सिंह ने सचिन का इंटरव्यू लिया, जिसमें सचिन ने बुमराह की जमकर तारीफ की और उन्हें आज के समय का दुनिया का बेहतरीन गेंदबाज करार दिया.

सचिन ने कहा-

“बुमराह आज की तारीख में दुनिया के बेहतरीन गेंदबाज हैं. उम्मीद है कि अभी उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन आना बाकी है.”

इससे पहले कमेंटेटर संजय मांजरेकर से बातचीत के दौरान भी सचिन ने बुमराह की तारीफ की. मांजरेकर ने जब सचिन से बुमराह की गेंदबाजी के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा,

“वह काफी परिपक्व गेंदबाज हो गए हैं. लसिथ मलिंगा और क्रुणाल पांड्या के ओवर में काफी रन चले जाने के कारण मैच मुंबई के हाथों से फिसल गया था, लेकिन अपने दो ओवरों में कसी हुई गेंदबाजी कर बुमराह मुंबई को फिर से मैच में वापस लाए थे.”
0

मैच के बाद जसप्रीत बुमराह ने कहा कि वह एक वक्त पर एक गेंद की रणनीति पर चल रहे थे और इससे दबाव कम रहा. बुमराह ने आईपीएल के 12वें सीजन में 16 मैचों में कुल 16 विकेट लिए लेकिन उनका इकोनॉमी रेट 6.63 रहा, जो बेहद शानदार है.

(इनपुट- IANS)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें