मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने टीम इंडिया और आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ की है. आईपीएल के 12वें सीजन के फाइनल में बुमराह ने शानदार गेंदबाजी कर मुंबई इंडियंस को जीत दिलाई. बुमराह को इसके लिए मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया. तेंदुलकर ने बुमराह को इस समय दुनिया का सबसे बेहतरीन गेंदबाज करार दिया.
बुमराह ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ रविवार को हुए खिताबी मुकाबले में चार ओवर में 14 रन देकर दो विकेट हासिल किए और मैन ऑफ द मैच बने.
मैच के बाद मुंबई के ही युवराज सिंह ने सचिन का इंटरव्यू लिया, जिसमें सचिन ने बुमराह की जमकर तारीफ की और उन्हें आज के समय का दुनिया का बेहतरीन गेंदबाज करार दिया.
सचिन ने कहा-
“बुमराह आज की तारीख में दुनिया के बेहतरीन गेंदबाज हैं. उम्मीद है कि अभी उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन आना बाकी है.”
इससे पहले कमेंटेटर संजय मांजरेकर से बातचीत के दौरान भी सचिन ने बुमराह की तारीफ की. मांजरेकर ने जब सचिन से बुमराह की गेंदबाजी के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा,
“वह काफी परिपक्व गेंदबाज हो गए हैं. लसिथ मलिंगा और क्रुणाल पांड्या के ओवर में काफी रन चले जाने के कारण मैच मुंबई के हाथों से फिसल गया था, लेकिन अपने दो ओवरों में कसी हुई गेंदबाजी कर बुमराह मुंबई को फिर से मैच में वापस लाए थे.”
मैच के बाद जसप्रीत बुमराह ने कहा कि वह एक वक्त पर एक गेंद की रणनीति पर चल रहे थे और इससे दबाव कम रहा. बुमराह ने आईपीएल के 12वें सीजन में 16 मैचों में कुल 16 विकेट लिए लेकिन उनका इकोनॉमी रेट 6.63 रहा, जो बेहद शानदार है.
(इनपुट- IANS)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)