ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस वजह से भी ‘स्पेशल’ है रोहित शर्मा के लिए IPL का ताज...

रोहित शर्मा ने खास इंटरव्यू में अपने दिल की बात रखी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मुंबई इंडियंस ने एक बार फिर आईपीएल पर अपनी बादशाहत कायम की. हैदराबाद में रविवार को हुए फाइनल में मुंबई ने चेन्नई को 1 रन से हराकर चौथी बार ये खिताब जीता. जीत के बाद रोहित शर्मा ने बताया कि ये जीत उनके लिए बेहद खास है, क्योंकि इस बार उनकी बेटी समायरा भी स्टेडियम में मैच देखने के लिए मौजूद थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्पेशल इंटरव्यू में स्पेशल बात

मैच के बाद रोहित शर्मा अपनी बेटी समायरा और पत्नी रितिका के साथ समय बिताते हुए दिखे. प्रेजेंटेशन सेरेमनी के बाद रोहित ने बेहद ‘खास इंटरव्यू’ में इस जीत के बारे में बताया.

रोहित शर्मा ने खास इंटरव्यू में अपने दिल की बात रखी
फाइनल के बाद रोहित शर्मा अपनी पत्नी रितिका और बेटी समायरा के साथ
(फोटोः IPL)

रितिका ने ही रोहित का इंटरव्यू लिया और उनसे समायरा और मैच के आखिरी ओवर के बारे में पूछा. रोहित ने रितिका को बताया कि समायरा के सामने पहला आईपीएल जीतना बेहद खास था.

ये काफी स्पेशल है. सिर्फ समायरा ही नहीं, बल्कि तुम भी. लेकिन समायरा के सामने स्पेशल है, क्योंकि ये उसका पहला आईपीएल है और वो लगभग हर मैच में स्टेडियम पहुंची थी. तो काफी स्पेशल है.
रोहित शर्मा, कप्तान मुंबई इंडियंस
रोहित शर्मा ने खास इंटरव्यू में अपने दिल की बात रखी
सुरेश रैना की पत्नी प्रियंका रैना भी समायरा को देखकर खुद को रोक नहीं सकी
(फोटोः IPL)

इस सीजन के कई मैच में रितिका और समायरा स्टेडियम में मैच देखने आए. मैच के बाद रोहित बेटी के साथ मैदान में ही खेलते भी दिखे. आखिरी लीग मैच में कोलकाता के खिलाफ अर्धशतक लगाने के बाद रोहित शर्मा ने बेटी को वो पारी समर्पित की थी.

उस मैच के बाद रोहित ने कहा भी था कि जब तक वो देखती रही मैं रन नहीं बना पाया, लेकिन आज जब मैंने हाफ सेंचुरी लगाई तो वो सो गई थी.

रोहित शर्मा ने खास इंटरव्यू में अपने दिल की बात रखी
रोहित शर्मा ने केकेआर के खिलाफ फिफ्टी अपनी बेटी के नाम की
(फोटोः IPL)
0

नहीं देखा आखिरी ओवर

रितिका ने बताया कि उन्हें नहीं पता कि कैसे उनकी टीम जीती, क्योंकि उन्होंने मैच का आखिरी ओवर नहीं देखा. उस ओवर के रोमांच के बारे में पूछने पर रोहित ने बताया-

काफी मुश्किल था. काफी टेंस था. मुझे याद है 2017 में भी हमने इसी तरह आखिरी ओवर में 9-10 रन डिफेंड किएथे. इस बार भी यही था. उस वक्त भी हमारे पास एक चैंपियन गेंदबाज थे- मिचेल जॉनसनऔर इस बार भी मलिंगा जैसे चैंपियन गेंदबाज हमारे पास थे.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि मुंबई ने रोमांचक मुकाबले में चेन्नई को आखिरी बॉल पर सिर्फ एक रन से हरा दिया. मुंबई कि न सिर्फ ये फाइनल में चौथी जीत थी, बल्कि लगातार दूसरे फाइनल में एक रन से जीत दर्ज की. 2017 के फाइनल में भी मुंबई ने उस वक्त की टीम राइजिंग पुणे सुपरजाएंट को एक रन से हरा दिया था. धोनी पुणे की उस टीम का भी हिस्सा थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×