आईपीएल का 12वां सीजन 23 मार्च से शुरू होने वाला है. ऐसे में बीसीसीआई ने पहले 17 मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया है. बीसीसीआई को पहले 17 मैच करवाने की अनुमति मिल गई है.
पहले शेड्यूल के मुताबिक लगभग सभी टीमें 4 मैच खेल रहे हैं लेकिन दिल्ली और बेंगलौर 5 मैच खेलेंगे. इसमें दिल्ली 3 मैचों की मेजबानी करेगी वहीं बाकी टीमें 2-2 मैचों की मेजबानी करेंगी. जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक 24, 30 और 31 मार्च को 2-2 मैच खेले जाएंगे.
ये शेड्यूल अभी भी तय नहीं माना जा रहा है. जारी की गई जानकारी में बताया गया है कि ये तारीखें लोकसभा चुनावों की तारीखों पर निर्भर करती हैं और बदल भी सकती हैं. एक बार लोकसभा चुनावों का तारीखों की घोषणा हो जाती है तो बीसीसीआई नया शेड्यूल बनाकर जारी कर देगा.
IPL 2019 का शेड्यूल
- 23 मार्च: चेन्नई सूपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
- 24 मार्च: कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स
- 25 मार्च: राजस्थान रॉयल्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब
- 26 मार्च: दिल्ली कैपिटल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स
- 27 मार्च: कोलकाता नाइट राइडर्सबनाम किंग्स इलेवन पंजाब
- 28 मार्च: रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर बनाम मुंबई इंडियंस
- 29 मार्च: सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स
- 30 मार्च: किंग्स इलेवन पंजाब बनाम मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स
- 31 मार्च: सनराइजर्स हैदराबाद बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर और चेन्नई सूपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स
- 1 अप्रैल: किंग्स इलेवन पंजाब बनाम दिल्ली कैपिटल्स
- 2 अप्रैल: राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
- 3 अप्रैल: मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स
- 4 अप्रैल: दिल्ली कैपिटल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद
- 5 अप्रैल: रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)