ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL 2019: पंजाब की जीत के बाद अगला मैच कहां, किस टीम की होगी टक्कर

अगला मैच दिल्ली कैपिटल्स और मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा.

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

किंग्स इलेवन पंजाब ने सोमवार को राजस्थान में राजस्थान के खिलाफ जीतकर इतिहास रच दिया है. पहली बार पंजाब ने राजस्थान को उसी की सरजमीं पर मात दे दी. ओपनर क्रिस गेल (79) के बाद आखिरी ओवरों में अपने गेंदबाजों के करिश्माई प्रदर्शन के दम पर पंजाब ने राजस्थान को 14 रन से हरा दिया.

अब इस सीजन का अगला मैच दिल्ली कैपिटल्स और मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. 26 मार्च शाम आठ बजे दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर दिल्ली और चेन्नई आमने सामने होंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मंगलवार को खेला जाने वाला ये मैच दोनों टीमों के लिए खास है. दोनों ही टीमों ने लिए ये इस सीजन का दूसरा मैच होगा. इससे पहले दोनों टीमें एक-एक मैच जीत चुकी हैं. दिल्ली ने मुंबई के खिलाफ 37 रन से मैच जीता और चेन्नई ने बैंगलोर के खिलाफ 7 विकेट से पहला मैच अपने नाम किया था. प्वाइंट्स टेबल में अभी दोनों टीमें 2-2 प्वाइंट्स के साथ पहले-दूसरे स्थान पर हैं. लेकिन मंगलवार का मैच किसी एक टीम को आगे ले जाएगा.

गेंदबाजों ने पंजाब को दिलाई जीत

पंजाब ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 184 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया और फिर राजस्थान को निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 170 रन पर रोक दिया. पंजाब से मिले 185 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान को उसके दोनों ओपनरों कप्तान अजिंक्य रहाणे (27) और जोस बटलर (69) ने पहले विकेट के लिए 8.1 ओवर में 78 रन की साझेदारी कर टीम को बेहतरीन शुरुआत दी.

आखिरी के ओवरों में राजस्थान की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखरती गई. आखिरी चार ओवरों में पंजाब ने 7 बल्लेबाजों को पवेलियन लौटा दिया. इन ओवरों में पंजाब के गेंदबाजों ने राजस्थान को सिर्फ 24 रन दिए और घुटने टेकने को मजबूर कर दिया. 20 ओवर में राजस्थान की टीम 170 रनों पर ही ढेर हो गई.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×