ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL 2019: पांड्या पर भारी रसेल की पारी, मुंबई के खिलाफ KKR की जीत

मुंबई ने शुक्रवार रात को ही चेन्नई सुपरकिंग्स को मात दी थी

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

आईपीएल-12 के 47वें मुकाबले में आंद्रे रसेल और शुभमन गिल की पारी हार्दिक पांड्या (91) पर भारी पड़ गई. आंद्रे रसेल (80) और शुभमन गिल (76) की विस्फोटक पारी के दम पर कोलकाता ने मुंबई इंडियंस को 34 रन से हरा दिया है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता की टीम ने 20 ओवर में 232 रनों का बड़ा स्कोर बनाया. इसके जवाब में मुंबई ने 7 विकेट खोकर 20 ओवर में 198 रन ही बना सकी.

तीन बार की विजेता मुंबई अभी भी प्वाइंट्स टेबल में 12 मैचों में 14 प्वाइंट के साथ तीसरे नंबर पर कायम है. वहीं कोलकाता इस जीत के बाद एक पायदान ऊपर चढ़कर पांचवे नंबर आ गई. अगर आज ये मैच मुंबई जीत जाती, तो उसका प्लेऑफ का टिकट कंफर्म हो जाता. लेकिन कोलकाता लीग से बाहर हो जाती.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

12:05 AM , 29 Apr

100 वीं जीत से कोलकाता की उम्मीदें कायम

कोलकाता नाइट राइडर्स की आईपीएल इतिहास में ये 100वीं जीत है. वहीं, मुंबई के खिलाफ कोलकाता की ये चार साल बाद पहली जीत है.

मुंबई ने शुक्रवार रात को ही चेन्नई सुपरकिंग्स को मात दी थी
ADVERTISEMENTREMOVE AD
12:04 AM , 29 Apr

80 रन नाबाद पारी खेलने वाले आंद्रे रसेल चुने गए 'मैन ऑफ द मैच'

मुंबई ने शुक्रवार रात को ही चेन्नई सुपरकिंग्स को मात दी थी
0
11:50 PM , 28 Apr

IPL 2019: KKR के गेंदबाज पीयूष चावला ने आईपीएल में पूरे किए 150 विकेट

मुंबई ने शुक्रवार रात को ही चेन्नई सुपरकिंग्स को मात दी थी
11:42 PM , 28 Apr

KKR vs MI: मुंबई के खिलाफ कोलकाता 34 रन से जीता

हार्दिक पांड्या (91) की शानदार पारी भी मुंबई इंडियंस को जीत नहीं दिला पाई. कोलकाता के 232 रन के सामने मुंबई की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर सिर्फ 198 रन ही बना पाई. इस तरह कोलकाता ने मुंबई को 34 रन से हरा दिया. मुंबई के हार्दिक ने सबसे ज्यादा 91 रन बटौरे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 28 Apr 2019, 6:29 PM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×