पंजाब ने इतिहास रचते हुए राजस्थान को उसी के घर में मात दे दी है. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 12वें सीजन में पंजाब ने अपना पहला मैच 14 रन से जीत लिया. पिछले 12 सालों में राजस्थान के मैदान में राजस्थान के खिलाफ पंजाब की ये पहली जीत है.
बता दें, राजस्थान रॉयल्स का जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आईपीएल मैचों में अच्छा रिकॉर्ड रहा है. राजस्थान ने इससे पहले इस स्टेडियम में कुल 29 मैच जीते हैं और सिर्फ 11 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था. जबकि यहां पंजाब को अपने पिछले लगातार पांच मैचों में हार मिली थी.
- Match 4: राजस्थान के घर पंजाब की जीत
- पंजाब ने 14 रन राजस्थान को दी मात
- पंजाब ने राजस्थान के सामने 185 रनों का रखा था टारगेट
- जवाब में राजस्थान की टीम 170 रन पर सिमट गई
पंजाब ने रचा इतिहास, राजस्थान में RR के खिलाफ पहली बार जीता मैच
आखिरी के ओवरों में राजस्थान की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखरती गई. आखिरी चार ओवरों में पंजाब ने 7 बल्लेबाजों को पवेलियन लौटा दिया. इन ओवरों में पंजाब के गेंदबाजों ने राजस्थान को सिर्फ 24 रन दिए और घुटने टेकने को मजबूर कर दिया. 20 ओवर में राजस्थान की टीम 170 रनों पर ही ढेर हो गई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
जयदेव उनादकट 2 गेंद पर 1 रन बनाकर लपके गए
राजस्थान को जीत के लिए 5 गेंद पर चाहिए 21 रन
जोफरा आर्चर भी लौटे
राजस्थान के लिए जीत अब मुश्किल हो गई है. जोफरा आर्चर 2 गेंद पर 2 रन बनाकर रन आउट हो गए. मोहम्मद शमी ने गेंद को विकेट पर छुआकर बहुत ही आसानी से रन आउट कर दिया.