ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL 2019: क्या वॉर्नर के बिना मुंबई इंडियंस को हरा पाएगी हैदराबाद?

इस मैच को जीतकर मुंबई प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली तीसरी टीम बन सकती है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

इंडियन प्रीमियर लीग- 12 में आज सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला मुंबई इंडियंस से होगा. लीग का ये 51वां मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. मुंबई इस समय में 14 प्वाइंट्स के साथ टेबल में तीसरे स्थान पर है जबकि हैदराबाद 12 प्वाइंट्स लेकर चौथे नंबर पर है.

आज का मैच दोनों टीमों के लिए बहुत अहम है. हैदराबाद इस मैच को जीतकर तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगी और प्लेऑफ के बेहद करीब होगी. वहीं एक हार, मुंबई को टेबल में चौथे नंबर पर ले आएगी. इसलिए मुंबई ये मैच जीतकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करना चाहेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वॉर्नर के बिना उतरेगी हैदराबाद

इस मैच में हैदराबाद की परेशानी यह है कि वह अपने सबसे सफल बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के बिना मैदान पर उतरेगी. वॉर्नर वापस ऑस्ट्रेलिया लौट चुके हैं, जहां वो वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम के साथ जुडेंगे. वॉर्नर ने आखिरी मैच में भी हाफ सेंचुरी लगाकर हैदराबाद को जीत दिलाई थी.

टीम की बल्लेबाजी अब कप्तान केन विलियम्सन और मनीष पांडे के भरोसे रहेगी. साथ ही अभी तक बाहर बैठे मार्टिन गप्टिल को ओपनिंग में मौका मिल सकता है.
0

मुंबई के लिए आसान नहीं चुनौती

मुंबई को अपने पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 34 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. उस मैच में टॉप ऑर्डर के लड़खड़ाने के बाद हार्दिक पांड्या ने संभाला था और तूफानी बैटिंग की थी. इसलिए हैदराबाद के खिलाफ मुंबई के टॉप ऑर्डर के सामने बड़ी चुनौती होगी.

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई के पास हार्दिक पांड्या, केरन पोलार्ड जैसे बड़े हिटर हैं जो बड़ा स्कोर खड़ा करने की क्षमता रखते हैं. पांड्या ने कोलकाता के खिलाफ 34 गेंदों में 91 रन बना दिए थे.

मुंबई की गेंदबाजी उसकी ताकत है. जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं राहुल चहर की स्पिन ने खासा असर छोड़ा है. वहीं हार्दिक पांड्या ने भी अच्छा योगदान दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये हैं MI और SRH की टीमें

मुंबई : रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, युवराज सिंह, क्रुणाल पांड्या, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, मयंक मारकंडे, राहुल चहर, अनुकूल रॉय, सिद्धेश लाड, आदित्य तरे, क्विंटन डीकॉक, एविन लुइस, कीरॉन पोलार्ड, बेन कटिंग, मिशेल मैक्लेनघन, एडम मिल्ने, जेसन बेहरेनडॉर्फ, अनमोलप्रीत सिंह, बरिंदर सरन, पंकज जायसवाल, रसिख सलाम, जसप्रीत बुमराह.

हैदराबाद : केन विलियम्सन (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, अभिषेक शर्मा, खलील अहमद, रिकी भुई, बासिल थम्पी, श्रीवत्स गोस्वामी, मार्टिन गुप्टिल, दीपक हुड्डा, सिद्धार्थ कौल, मोहम्मद नबी, शहबाज नदीम, टी नटराजन, मनीष पांडे, यूसुफ पठान, राशिद खान, रिद्धिमान साहा, संदीप शर्मा, विजय शंकर और बिली स्टानलेक.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×