ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL 2019: टॉप पर रहेगा चेन्नई या जीत से सीजन खत्म करेगा पंजाब? 

चेन्नई ने इस सीजन में पहले भी पंजाब को 22 रन से हराया था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन के आखिरी बचे 2 लीग मैच में से पहला चेन्नई और पंजाब के बीच मोहाली में खेला जाएगा.

चेन्नई इस सीजन में प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम है. उसके बाद दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में पहुंच चुके हैं और अब केवल एक स्थान को लेकर ही कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद में मुकाबला है. पंजाब की सारी उम्मीदें पिछले मैच में हार के साथ खत्म हो गई थीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

टॉप पर रहना चाहेगी CSK

चेन्नई की टीम अपने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 80 रन से हराकर 18 प्वाइंट्स के साथ टेबल में टॉप पर पहुंच गई थी. आज का मैच जीतकर CSK अपनी जगह बरकरार रखना चाहेगी.

टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और वह 11 मैचों में अब तक 358 रन बना चुके हैं. गेंदबाजी में टीम के पास इमरान ताहिर, हरभजन सिंह और रविंद्र जडेजा हैं, जो कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं.

दूसरी तरफ, कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों सात विकेट से हारने के बाद पंजाब की टॉप-4 में पहुंचने की उम्मीदें खत्म हो गई है. टीम इस सीजन में ज्यादातर मैचों में ओपनर केएल राहुल और क्रिस गेल के भरोसे रही है. लेकिन ये दोनों बल्लेबाज कोलकाता के खिलाफ रन बनाने में नाकाम रहे, जिसके कारण टीम 200 रन तक के स्कोर तक नहीं पहुंच सकी.

इसके बावजूद टीम जीत के साथ अपना सीजन खत्म करना चाहेगी.

राहुल 13 मैचों में अब तक 522 रन बना चुके हैं, जिसमें एक शतक और पांचअर्धशतक शामिल हैं. पंजाब की टीम के इस समय 13 मैचों में 10 प्वाइंट्स है और वह सातवें नंबर पर है. गेंदबाजी में एक बार फिर जिम्मेदारी आर अश्विन और मोहम्मद शमी पर रहेगी.

ये हैं KXIP और CSK की टीमें

पंजाब : रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), लोकेश राहुल, क्रिस गेल, एंड्रयू टाई, मयंक अग्रवाल, अंकित राजपूत, मुजीब उर रहमान, करुण नायर, डेविड मिलर, मोइसिस हेनरिक्स, निकोलस पूरन, वरुण चक्रवर्ती, सैम कुरेन, मोहम्मद शमी, सरफराज खान, हरडस विजोएन, अर्शदीप सिंह, दर्शन नालकंडे, प्रभसिमरन सिंह, अग्निवेश अयाची, हरप्रीत बराड़ और मुरुगन अश्विन.

चेन्नई : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), अंबाती रायडू, शेन वॉटसन, सुरेश रैना, केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, दीपक चहर, शार्दूल ठाकुर, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर, मुरली विजय, ध्रुव शौरी, फाफ डु प्लेसी, ऋतुराज गायकवाड़, मिचेल सैंटनर, डेविड विली, सैम बिलिंग्स, समीर, मोनू कुमार, कर्ण शर्मा, केएम आसिफ, मोहित शर्मा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×