ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL 2019: मैदान पर ‘जबरा फैन’ दादी, पवेलियन से दौड़ते चले आए माही

धोनी अपनी फैन से मिलने के लिए पवेलियन से दौड़ते चले आए

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

महेंद्र सिंह धोनी के लिए दीवानगी के किस्से तो आपने कई सुने होंगे. कभी कोई फैन धोनी से आशीर्वाद लेने दौड़ते हुए सीधे मैदान में पहुंच जाता है, तो कभी धोनी फैन से बचकर खुद भागते नजर आते हैं. लेकिन इस बार मैदान पर कुछ ऐसा हुआ, कि धोनी खुद पवेलियन से दौड़ते हुए अपनी बुजुर्ग फैन से मिलने दौड़ते चले आए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई में मैच खत्म होने के बाद आईपीएल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें धोनी को वानखेड़े स्टेडियम के ड्रेसिंग रूम में नीचे उतरकर एक बुजुर्ग महिला से मिलने आते हुए देखा गया. चेन्नई सुपरकिंग्स को भले ही मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में बुधवार को हार झेलनी पड़ी हो, लेकिन धोनी ने अपनी दरियादिली से सभी का दिल जीत लिया.

देखिए वीडियो-

महिला के पास एक पोस्टर भी था जिसमें लिखा हुआ था, "मैं यहां सिर्फ धोनी के लिए हूं." धोनी ने उस महिला से हालचाल पूछे और उनके साथ सेल्फी भी ली. इसके अलावा, उन्होंने बुजुर्ग महिला के साथ आई लड़की के पास मौजूद चेन्नई की यलो जर्सी पर साइन भी किया.

मुंबई में चेन्नई की पहली हार

मुंबई इंडियंस ने बुधवार को वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स को 37 रनों से हरा दिया था. मुंबई ने सूर्यकुमार यादव (59) और क्रुणाल पांड्या (42) के अलावा आखिरी में हार्दिक पांड्या (25) और केरन पोलार्ड (17) की आतिशी पारी के दम पर 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाए थे. चेन्नई की टीम पूरे ओवर खेलने के बाद आठ विकेट खोकर 133 रन ही बना सकी. इस मैच में मुंबई ने शानदार बल्लेबाजी के बाद सटीक गेंदबाजी और बेहतरीन फिल्डिंग के दम पर जीत हासिल की. ये इस सीजन में चेन्नई की 4 मैचों में पहली हार है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×