ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL 2019: प्रिव्यू- मुंबई और हैदराबाद के बीच होगी बराबरी की टक्कर

आज सनराइजर्स हैदराबाद को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलना है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली को उसके घर में मात देने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद को इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन का अपना अगला मैच अपने घर में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलना है. राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में दोनों टीमों के बीच बराबरी की टक्कर देखने को मिल सकती है.

हैदराबाद की टीम काफी संतुलित लग रही है, तो वहीं सभी जानते हैं कि मुंबई किसी भी टीम को धूल चटाने का दम रखती है और उसने बीते मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को करारी मात देकर यह साबित भी किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हैदराबाद को घरेलू मैदान का फायदा

हैदराबाद को यह मैच अपने घर में खेलना है और इस लिहाज से इस मैच में उसका पलड़ा ज्यादा भारी दिख रहा है. डेविड वार्नर और जॉनी बेयरस्टो की सलामी जोड़ी बेहतरीन फॉर्म में है और हैदराबाद की सफलता का अब तक का सबसे बड़ा कारण भी है. इन दोनों के सामने अब इस लीग का सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग अटैक होगा.

मुंबई के पास जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा जैसे गेंदबाज हैं जो टी-20 के दिग्गज गेंदबाज माने जाते हैं. वहीं जेसन बेहरनडॉर्फ ने भी पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन किया था. ऐसे में हैदराबाद की राह आसान नहीं होगी. वार्नर और बेयरस्टो के अलावा हैदराबाद के पास मनीष पांडे, युसूफ पठान, विजय शंकर भी हैं.

अगर हैदराबाद की गेंदबाजी की बात की जाए तो यह भी उसका मजबूत पक्ष है क्योंकि उसके पास कप्तान भुवनेश्वर कुमार के अलावा राशिद खान जैसा करिश्माई गेंदबाज भी है.

हैदराबाद के पास गेंदबाजी में अच्छे विकल्प हैं. मोहम्मद नबी और शाकिब अल हसन को टीम प्रबंधन बड़ी चालाकी से इस्तेमाल करता आया है. दिल्ली के खिलाफ नबी खेले थे और बेहतरीन प्रदर्शन भी किया था. टीम प्रबंधन इन दोनों को बदल-बदल कर इस्तेमाल करता आया है. हो सकता है कि मुंबई के खिलाफ शाकिब मैदान पर उतरें.

मुंबई की बैटिंग लाइन-अप मजबूत

मुंबई की बात की जाए तो उसकी बल्लेबाजी पिछले मैच में अच्छी चली थी. खासकर हार्दिक पांड्या ने अपना कमाल दिखाया था और आठ गेंदों पर 25 रन बनाए थे. शीर्ष क्रम और मध्यक्रम में उसके पास क्विंटन डी कॉक, कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, युवराज सिंह, केरन पोलार्ड और क्रुणाल पांड्या के विकल्प हैं.

टीमें

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, युवराज सिंह, क्रुणाल पांड्या, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, मयंक मारकंडे, राहुल चहर, अनूकुल रॉय, सिद्धेश लाड, आदित्य तारे, क्विंटन डीकॉक, एविन लुइस, केरन पोलार्ड, बेन कटिंग, मिशेल मैकक्लेनेघन, एडम मिल्ने, जेसन बेहरेनडॉर्फ, अनमोलप्रीत सिंह, बरिंदर सरण, पंकज जायसवाल, रसिख सलाम, जसप्रीत बुमराह.

हैदराबाद : केन विलियमसन (कप्तान), डेविड वार्नर, अभिषेक शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, खलील अहमद, रिकी भुई, बासिल थम्पी, श्रीवत्स गोस्वामी, मार्टिन गुप्टिल, दीपक हुड्डा, सिद्धार्थ कौल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद नबी, शहबाज नदीम, टी. नटराजन, मनीष पांडे, यूसुफ पठान, राशिद खान, रिद्धिमान साहा, संदीप शर्मा, विजय शंकर, शाकिब अल हसन और बिली स्टानलेक.

ये भी पढ़ें - IPL 2019: प्रिव्यू- आज पंजाब के खिलाफ वापसी की राह तलाशेगी चेन्नई

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×