ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL 2019, CSK vs DC: फाइनल के करीब आकर चूकी दिल्ली, 10 बड़ी बातें

चेन्नई 8 बार IPL फाइनल में पहुंतने वाली इकलौती टीम है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

चेन्नई सुपर किंग्स ने दूसरे क्वालीफायर में दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई. इसके साथ ही पहली बार आईपीएल फाइनल खेलने की दिल्ली की उम्मीदें भी टूट गईं. विशाखापत्तनम में खेले गए इस मैच में दिल्ली ने पहले बैटिंग करते हुए चेन्नई को 148 रन का लक्ष्य दिया था. चेन्नई ने 6 बॉल रहते ही आसानी ये लक्ष्य हासिल कर लिया. फाइनल में चेन्नई का मुकाबला 3 बार की चैंंपियन मुंबई से होगा.

अगर आप मैच देखने से चूक गए, तो इन 10 बातों में जानिए मैच का हाल

ADVERTISEMENTREMOVE AD

10 प्वाइंट्स में मैच हाईलाईट्स

  1. चेन्नई सुपर किंग्स ने क्वालीफायर-2 में दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हरा कर इंडियन प्रीमियर लीग- 12 के फाइनल में जगह बना ली है. फाइनल में चेन्नई का सामना मुंबई से होगा. चेन्नई की टीम लगातार दूसरे साल फाइनल में पहुंची है. पिछले साल चेन्नई ने तीसरी बार खिताब जीता था.
  2. टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनने वाली चेन्नई ने गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर दिल्ली को 20 ओवरों में नौ विकेट पर 147 रनों पर ही रोक दिया. चेन्नई ने दोनों ओपनर्स के अर्धशतक की मदद से लक्ष्य को सिर्फ 4 विकेट खोकर 19वें ओवर में हासिल कर लिया.
  3. चेन्नई ने लक्ष्य का पीछा करते हुए अच्छी शुरुआत की. हालांकि, पहले ओवर में ही शेन वॉटसन और फाफ डु प्लेसी रन आउट होने से बच गए. इसके बाद दोनों ने दिल्ली के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया. दोनों ने पहले विकेट के लिए 10.2 ओवरों में 81 रन जोड़े. डु प्लेसी 39 गेंद में 50 रन बनाकर आउट हुए.
  4. इसके बाद वॉटसन ने भी अपने हाथ खोले और लगातार बाउंड्री लगाई. वॉटसन ने सिर्फ 31 बॉल पर अपनी फिफ्टी पूरी की. उनको 50 के स्कोर पर अमित मिश्रा ने आउट किया. इसके बाद चेन्नई की राह आसान हो गई.
  5. सुरेश रैना 11 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन महेंद्र सिंह धोनी (9) और अंबाती रायडू (नाबाद 20) ने टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचाया दिया. छक्के से साथ टीम को जीत दिलाने की कोशिश में धोनी 146 के स्कोर पर आउट हो गए. 19वें ओवर की आखिरी बॉल पर लेग बाई के चौके के साथ चेन्नई ने जीत हासिल की. दिल्ली के लिए बोल्ट, मिश्रा, पटेल और ईशांत ने एक-एक विकेट लिए.
  6. इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी दिल्ली की शुरुआत खराब रही. दीपक चहर ने ओपनर पृथ्वी शॉ (5) को 21 के स्कोर पर पैवेलियन भेज दिया. वहीं, 37 तक पहुंचते ही धवन (18) भी चलते बने. उन्हें हरभजन सिंह ने आउट किया.
  7. तीसरे नंबर पर कप्तान श्रेयस अय्यर के स्थान पर आए, कॉलिन मनरो 24 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 27 रन ही बना सके. इसके बाद लगातार दिल्ली के विकेट गिरते रहे और 16वें ओवर में 100 रन तक पहुंचते हुए 6 विकेट गंवा दिए
  8. हालांकि, तीसरा विकेट गिरने के बाद क्रीज पर आए ऋषभ पंत एक छोर पर टिके रहे और पारी को आगे बढाते रहे. उन्होंने दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा 38 (25 गेंद) रन बनाए, जिसमें दो चौके और एक छक्का शामिल था. चेन्नई के लिए दीपक चहर, हरभजन सिंह, रवींद्र जडेजा और ड्वेन ब्रावो ने दो-दो विकेट लिए. एक विकेट इमरान ताहिर को मिला.
  9. इस हार के साथ ही दिल्ली का पहली बार आईपीएल फाइनल खेलने का सपना टूट गया. दिल्ली ने 2012 के बाद पहली बार प्लेऑफ में जगह बनाई थी और एलिमिनिटेर में सनराइजर्स हैदराबाद को मात देकर पहली बार नॉकआउट राउंड में जीत भी हासिल की थी.
  10. चेन्नई आठवीं बार फाइनल में जगह बनाने में सफल रही है, जहां रविवार को उसका सामना मुंबई इंडियंस से होगा. दोनों ही टीमों ने 3-3 बार ये खिताब जीता है. चेन्नई और मुंबई चौथी बार आईपीएल फाइनल में एक-दूसरे से भिड़ेंगे. इससे पहले चेन्नई ने 2010 के फाइनल में मुंबई को हराया था, जबकि मुंबई ने 2013 और 2015 में चेन्नई पर जीत दर्ज की थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×