ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘बटलर को आउट करना बदला’, सोशल मीडिया यूजर ऐसे ले रहे अश्विन के मजे

सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पर चुटकी लेना शुरू कर दिया

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

IPL के चौथे मैच में आर अश्विन ने जॉस बटलर को मैनकेडिंग से आउट किया. अश्विन खुद को सही बताने के लिए सफाई दे रहे हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर उनका मजाक उड़ रहा है. दरअसल किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैंच में बटलर नॉन स्ट्राइक एंड पर थे. इससे पहले कि अश्विन गेंद फेंकते, बटलर क्रीज छोड़ दौड़ने लगे और अश्विन ने उन्हें रन आउट कर दिया. अश्विन की आलोचना इसलिए भी हो रही है क्योंकि उन्होंने बटलर को चेतावनी भी नहीं दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अश्विन ने अपनी सफाई में कहा कि उन्होंने बटलर को नियमों के मुताबिक ही आउट किया है. बता दें कि मैनकेडिंग के जरिए किसी बैट्समैन के आउट होने की ये आईपीएल में पहली घटना है. देखिए सोशल मीडिया यूजर किस तरह इसपर मजे ले रहे हैं.

पहले देखिए आखिर किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के इस मैच में हुआ क्या था?

अश्विन के बटलर को इस तरह आउट करने पर क्रिकेटर्स ने भी रिएक्ट किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोशल मीडिया यूजर्स ने फिल्मी डायलॉग्स वाले मीम्‍स भी बनाए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कई यूजर्स ने बटलर को आउट करने की घटना को अंग्रेजों से बदला करार दिया है. दरअसल आमिर खान की फिल्म ‘लगान’ में अंग्रेजों की टीम ने भारतीय टीम के एक खिलाड़ी को मैनकेंडिंग से आउट किया था. बता दें, बटलर इंग्लैंड के लिए ही खेलते हैं।

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×