ADVERTISEMENTREMOVE AD

SRH vs RR: सनराइजर्स ने राजस्थान रॉयल्स को दी 5 विकेट से मात

IPL के 12वें सीजन का आज आठवां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है.

story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए IPL आठवें मैच में शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 5 विकेट से मात दी. टॉस जीतकर राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. इसके बाद हैदराबाद के सामने 199 रन का विशाल लक्ष्य रखने में कामयाब रही. राजस्थान कि ओर से संजू सैमसन ने 102 रन की शतकीय पारी भाी खेली. लेकिन उस शतक को जीत में तब्दील करने में राजस्थान के गेंदबाज असफल रहे.

हैदराबाद को डेविड वॉर्नर ने दमदार शुरुआत दी और पावरप्ले में ही टीम के स्कोर को 69 तक पहुंचा दिया. वॉर्नर के आउट होने के बाद बेयरस्टो ने पारी को संभाला लेकिन वो भी 45 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. 19वें ओवर में राशिद ने एक चौका और एक छक्का लगाकर हैदराबाद को 1 ओवर के रहते जीत दिलाई.

12:11 AM , 30 Mar

चौथे पायदान पर पहुंची सनराइजर्स हैदराबाद

शुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच जीतकर सनराइजर्स हैदराबाद टीम स्टैंडिंग्स में चौथे पायदान पर पहुंच गई हैं. वहीं राजस्थान की टीम जीत का खाता खोलने में नाकाम रहीं और टीम स्टैंडिंग्स में आखिरी पायदान पर पहुंच गई.

IPL के 12वें सीजन का आज आठवां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
11:56 PM , 29 Mar

डेविड वॉर्नर को मिला ओरेंज कैप

डेविड वॉर्नर ने IPL 2019 में सबसे ज्यादा 154 रन बनाए हैं. जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ 85 केकेआर के खिलाफ बनाया गया स्कोर शामिल है. इसी मैच की पहली पारी में संजू सैमसन ने शतक लगाया था जिसके बाद ये ओरेंज कैप उनको मिली थी. IPL 2019 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में संजू अब 132 रन के साथ दूसरे पायदान पर आ गए हैं.

11:41 PM , 29 Mar

19वें ओवर में हैदराबाद ने दर्ज की जीत

हैदराबाद कि ओर से सातवें नंबर पर बैटिंग करने आए राशिद खान ने 19वीं ओवर की पांचवीं गेंद पर चौका और छठी गेंद पर छक्का मारकर मैच जिताया. हैदराबाद को आखिरी 2 ओवर में जीत के लिए 12 रन चाहिए थे. जो राशिद के ने 19वें ओवर में ही बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया.

11:20 PM , 29 Mar

मनीष पांडे हुए एलबीडब्ल्यू

मनीष पांडे सिर्फ एक रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए. श्रेयस गोपाल ने 16वें ओवर में मनीष पांडे को अपनी फिरकी का शिकार बनाया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 29 Mar 2019, 7:16 PM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×