ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL 2020 Auction: युवा खिलाड़ियों पर SRH का ध्यान, ये है पूरी टीम

SRH ने इस बार सिर्फ 7 खिलाड़ियों को ही रिलीज किया था

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

2016 की चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद ने इस बार इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी (IPL 2020 Auction) में ज्यादा जोर नहीं लगाया. हालांकि फ्रेंचाइजी ने अनकैप्ड (जिन्होंने एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला) भारतीय खिलाड़ियों पर खासा ध्यान दिया और दो युवाओं को टीम में शामिल किया है. साथ ही ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श को भी खरीदा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
SRH ने भारत की अंडर-19 टीम के कप्तान प्रियम गर्ग को अपनी टीम का हिस्सा बनाया है, जबकि झारखंड के बल्लेबाज विराट सिंह पर भी टीम ने अच्छा खासा खर्च किया है.

SRH का पूरा स्क्वॉड काफी हद तक सुलझा हुआ था, इसलिए उन्होंने पूरी नीलामी के दौरान ज्यादा मेहनत नहीं की और सिर्फ कुछ ऐसे खिलाड़ियों को चुना, जो कम कीमत पर जरूरी काम निकाल सकते हैं.

SRH को सिर्फ 7 खिलाड़ियों की जरूरत थी और उनके पास 17 करोड़ रुपये बचे थे. उन्होंने सभी 7 खिलाड़ी लिए और इनमें से भी 5 भारत के अनकैप्ड खिलाड़ी रहे.

ऑक्शन में अभी तक SRH ने इन खिलाड़ियों को लिया है-

Auction में लिए नए खिलाड़ी

  1. प्रियम गर्ग - 1.9 करोड़
  2. विराट सिंह - 1.9 करोड़
  3. मिचेल मार्श - 2 करोड़
  4. संदीप बवानका- 20 लाख
  5. अब्दुल समद – 20 लाख
  6. संजय यादव – 20 लाख
  7. फैबियन एलन – 50 लाख

रिटेन किए गए खिलाड़ी

केन विलियमसन, अभिषेक शर्मा, बेसिल थंपी, भुवनेश्वर कुमार, बिली स्टानलेक, डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे, मोहम्मद नबी, राशिद खान, संदीप शर्मा, शाहबाज नदीम, श्रीवंत्स गोस्वामी, सिद्धार्थ कौल, सैयद खलील अहमद, टी नटराजन, विजय शंकर और ऋद्धिमान साहा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×