इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के फाइनल की तारीख के बाद अब इसका वेन्यू भी तय हो गया है. IPL 2020 का फाइनल 24 मई को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. सोमवार 27 जनवरी को नई दिल्ली में हुई IPL गवर्निंग काउंसिल की बैठक में ये फैसला हुआ. खास बात ये है कि नए सीजन का आगाज भी वानखेड़े स्टेडियम में ही 29 मार्च को होगा.
नई दिल्ली में सोमवार को हुई बैठक के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इसका ऐलान किया.
नए सीजन में नए नियम
इस साल IPL में कुछ नए नियम भी लागू किए जाएंगे, जिनके बारे में गांगुली ने जानकारी दी. इसके अलावा IPL से पहले BCCI विश्व के शीर्ष खिलाड़ियों को मिलाकर एक ऑल स्टार्स मैच का आयोजन करेगा. यह मैच, चैरिटी मैच होगा.
साथ ही पहली बार लीग में कनकशन सब्स्टीट्यूट का नियम भी लागू होगा यानी कोई भी टीम किसी खिलाड़ी के सिर पर चोट लगने की स्थिति में कोई टीम उसकी जगह दूसरे खिलाड़ी को उतार सकती है.
“कनकशन सब्स्टीट्यूट का नियम इस सीजन से IPL में भी लागू हो जाएगा. इसके अलावा नो बॉल (मॉनीटर करने के लिए अंपायर) भी शुरू किया जाएगा. एक ऑल स्टार मैच होगा. फाइनल मुंबई में होगा.”सौरव गांगुली, BCCI अध्यक्ष
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने 2019 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में कनकशन सब्स्टीट्यूट का नियम लागू किया था, जबकि कुछ मैचों में नो बॉल देखने के लिए अलग से अंपायर को तैनात किया गया था.
मैच के समय में बदलाव नहीं
हालांकि उम्मीदों और शुरुआती रिपोर्ट के उलट शाम में होने वाले मैचों में कोई बदलाव नहीं हुआ. पीटीआई के मुताबिक इस बार भी शाम को होने वाले मैच 8 बजे से ही शुरू होंगे. हालांकि पहले माना जा रहा था कि मैच का वक्त बदल कर 7.30 बजे किया जाएगा.
गांगुली ने कहा कि इस सीजन पांच डबल हेडर यानी एक दिन में दो मैच होंगे. ऐसे में पहला मैच चार बजे और दूसरा मैच आठ बजे से खेला जाएगा.
लीग के पिछले सीजन में ज्यादातर मैच तय समय से ज्यादा वक्त में खत्म हुए थे, जिसके बाद लीग के ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स ने नए सीजन में मैच का वक्त बदलने का प्रस्ताव रखा था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)