देश भर में COVID के बढ़ते मामलों के बीच इंडियन प्रीमियर लीग 2021 का मंच सज चुका है. आज से IPL14 का आगाज हो रहा है. 45 दिनों में होने 56 मैचों के दौरान 8 फ्रेंचाइजियों में क्वालीफाई करने की जंग देखने को मिलेगी. इस जंग के दौरान कुछ खिलाड़ियों पर सबकी खास नजर रहेगी. आइए जानते हैं कौन हैं वो दस खिलाड़ी जो चर्चा में रहेंगे.
1- रिले मेरेदिथ (पंजाब किंग्स)
इस ऑस्ट्रेलियाई बॉलर को पंजाब ने 8 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया है. रिले की बॉलिंग स्पीड 150 किमी प्रति घंटे से ज्यादा रहती है. 2020-21 बिग बैश लीग के दौरान मेरेदिथ ने 13 मैचों में 16 विकेट चटकाए थे. इसी वजह से पंजाब ने इन्हें टीम का हिस्सा बनाया है. अब देखना होगा कि ये ऑस्ट्रेलियाई पेसर आईपीएल में कैसा प्रदर्शन करता है.
2-चेतन सकरिया (राजस्थान रॉयल्स) :
सौराष्ट्र की तरफ से खेलने वाले चेतन सकरिया को RR ने 1.20 करोड़ रुपये में खरीदा है. चेतन का बेस प्राइज 20 लाख रुपये था. सकरिया को खरीदने के लिए RR और RCB के बीच बोली पर बोली लग रही थी. UAE में पिछले IPL सीजन के दौरान सकरिया RCB के नेट बॉलर थे. चेतन का प्रदर्शन सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान काफी सराहनीय रहा है. उन्होंने 5 मैचों में 12 विकेट निकालने का काम किया था. उनका इकोनॉमी रेट 4.90 का है. मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने सबसे ज्यादा डॉट बॉल फेंकने का काम भी किया है. ऐसे में IPL 2021 में इनका प्रदर्शन कैसे रहेगा यह देखने वाली बात होगी.
3. शाहरुख खान (पंजाब किंग्स)
पंजाब किंग्स ने 5.25 करोड़ की बोली लगाकर शाहरुख को अपने टीम में शामिल किया है. शाहरुख बेहतरीन विकेटकीपिंग के साथ-साथ ताबड़-तोड़ बल्लेबाजी के लिए भी जाने जाते हैं. तमिलनाडु की ओर से खेलने वाले ऑलराउंडर शाहरुख ने मुश्ताक अली ट्रॉफी 2020 में बेहतरीन का प्रदर्शन किया था. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में शाहरुख ने 19 गेंद पर 40 रन की नाबाद पारी खेली थी और अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाया था. उन्होंने 4 मैचों में 220 की स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाकर बनाया था. यही कारण रहा कि पंजाब ने शाहरुख में रुचि दिखाई है.
4. मोहम्मद अजहरुद्दीन (RCB)
केरल के इमर्जिंग प्लेयर मोहम्मद अजहरुद्दीन को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपनी टीम में शामिल किया है. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में इस विकेटकीपर और बल्लेबाज ने मुंबई के खिलाफ 20 गेंद में अपना अर्धशतक और 37 गेंद में शतक पूरा किया था. उस मैच में इन्होंने 54 गेंदो में 137 रन बनाए थे. जिसमें 11 छक्के और 9 चौके शामिल थे.
5. कृष्णप्पा गौतम (CSK)
32 साल के कृष्णप्पा गौतम को चेन्नई सुपर किंग्स ने 9.25 करोड़ रुपए की रिकॉर्ड कीमत पर खरीदा है. इनका बेस प्राइस 20 लाख रुपए था. गौतम आईपीएल में सर्वाधिक मूल्य में खरीदे गए अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी हैं. गौतम ने अब तक भारत के लिए कोई मैच नहीं खेला है. चेन्नई ने गौतम को हरभजन सिंह की भरपाई के लिए टीम में शामिल किया है.
6. क्रिस मॉरिस (राजस्थान रॉयल्स)
आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी क्रिस मॉरिस को राजस्थान रॉयल्स ने 16.25 करोड़ रुपये की बोली लगाकर खरीदा है. आईपीएल के 70 मैचों में 157.88 के स्ट्राइक रेट से 551 रन बनाने वाले मॉरिस ने 7.81 के इकोनॉमी रेट से 80 विकेट भी चटकाए हैं. पिछले सीजन में मॉरिस RCB का हिस्सा थे. मॉरिस बेहतरीन ऑलराउंडर है, लेकिन इस बार रिकॉर्ड नीलामी की वजह से उनके प्रदर्शन पर सभी की निगाहें रहेंगी.
7. ग्लेन मैक्सवेल (RCB)
पिछले साल यानी आईपीएल 2020 में कुछ खास प्रदर्शन न करने वाले मैक्सवेल पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 14.25 करोड़ रुपये दांव पर लगाए हैं. ऐसे में सबकी निगाहें मैक्सवेल के प्रदर्शन पर रहेंगी. पिछले सीजन में उन्होंने 13 मैचों में कुल 108 रन बनाए थे और सिर्फ 1 विकेट निकाल पाए थे. बावजूद इसके मैक्सवेल के लिए CSK और RCB ने नीलामी के दौरान कड़ा मुकाबला किया और RCB ने 14.25 करोड़ रुपए में उन्हें हासिल कर लिया. मैक्सवेल पिछले सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) से खेले थे, उस समय उन्हें पंजाब की ओर से 10.75 करोड़ रुपए मिले थे.
8. ऋषभ पंत और संजू सैमसन (DC और RR)
इस बार दिल्ली कैपिटल्स ने 23 वर्षीय ऋषभ पंत को और राजस्थान रॉयल्स ने 26 वर्ष के संजू सैमसन को कप्तान बनाया है. पंत ने इंटरनेशनल क्रिकेट में पिछले 6 महीने में जिस तरह का प्रदर्शन किया है, उससे उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं. वहीं, संजू सैमसन पहली बार जोस बटलर, जोफ्रा आर्चर जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की अगुआई करेंगे. ऐसे में IPL 14 के दौरान इन दोनों प्लेयर की कप्तानी के साथ-साथ परफॉर्मेंस पर भी सबकी नजर रहेगी.
9. फिन एलन (RCB) :
इस आईपीएल में आरसीबी की ओर से फिल एलन खेलते हुए नजर आने वाले हैं. फिन आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. पॉवर प्ले के दौरान इनका प्रदर्शन बेहतरीन है. इन्होंने अपने करियर में अब तक 15 टी-20 मैच खेले हैं, लेकिन अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से हर किसी को प्रभावित करने में सफल रहे हैं. एलन ने 50 ओवर के घरेलू टूर्नामेंट फोर्ड ट्रॉफी में 59 गेंदों में 128 रन की पारी भी खेली है, इस दौरान उन्होंने 11 छक्केल और 9 चौके जड़े थे. वहीं अब तक 5 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके एलन का टी-20 में 182.23 का स्ट्राइक रेट रहा है.
10. वैभव अरोड़ा (KKR)
कोलकाता नाइट राइडर्स ने वैभव अरोड़ा को टीम में शामिल किया है. हिमाचल प्रदेश की ओर से खेलने वाले इस युवा तेज गेंदबाज ने घरेलू किकेट में सराहनीय प्रदर्शन किया है. उन्होंने रणजी ट्रॉफी के अपने डेब्यू मैच में चेतेरवर पुजारा को क्लीन बोल्ड किया था. वैभव ने हाल ही में अपने डेब्यू डोमेस्टिक वन-डे मैच में हैट्रिक लगाने की उपलब्धि हासिल की है. विजय हजारे ट्रॉफी में महाराष्ट्र के खिलाफ वैभव ने हैट्रिक ली है. वैभव अब तक 6 टी-20 मैच खेले हैं और 10 विकेट अपने नाम करने में सफल रहे हैं. अब पहली बार आईपीएल खेलने वाले वैभव पर सभी की नजर होगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)