मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और सूर्यकुमार यादव ने अपने परिवार के साथ मैनचेस्टर से अबू धाबी के लिए एक चार्टर प्लेन से उड़ान भरी. वो सब वहां पर पहले छह दिनों के लिए क्वारंटीन होंगे फिर सभी खिलाड़ी मुंबई इंडियंस टीम में शामिल होंगे.
मैनचेस्टर से निकलने से पहले और अबू धाबी में पहुंचने के बाद रोहित, सूर्य और बुमराह का कोविड टेस्ट हुआ, जिसमें वे निगेटिव आये.
चेन्नई के खिलाड़ी भी पहुंचेंगे दुबई
उम्मीद है कि शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के भी खिलाड़ी दुबई पहुंचेंगे.
CSK के सीईओ (CEO) कासी विश्वनाथन ने शुक्रवार को ANI को बताया, "जैसा कि टेस्ट मैच खत्म हो चुके हैं, इसलिए हम कल CSK के खिलाड़ियों को दुबई में लाने की सोच रहे हैं."
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) भी भारतीय प्रीमियर लीग IPL-2021 (Indian Premier League) के बचे हुए मैच फिर से शुरू होने से पहले, विराट कोहली और मोहम्मद सिराज को रविवार को सुबह दुबई पहुंचाने के लिए एक चार्टर उड़ान की व्यवस्था कर रहा है. सभी खिलाड़ी 6-दिन क्वारंटीन रहेंगें.
"हां, हमने विराट और सिराज के लिए एक चार्टर उड़ान की व्यवस्था की है, दोनों शनिवार को ब्रिटेन के समय के अनुसार 11:30 बजे उड़ान भरेंगे और रविवार की सुबह दुबई पहुंचेंगे. खिलाड़ियों को सुरक्षित पहुंचाना RCB के लिए सबसे महत्वपूर्ण प्राथमिकता है."RCB के एक सूत्र ने ANI को बताया कि,
इससे पहले शुक्रवार को, इंग्लैंड और भारत के बीच मैनचेस्टर में होने वाले 5 वें टेस्ट मैच को रद्द कर दिया गया था. इसके बाद बीसीसीआई (BCCI) और ईसीबी (ECB) ने टेस्ट मैच खेलने के लिए रास्ता खोजने के लिए कई राउंड चर्चा की. हालांकि, भारतीय टीम के दल में कोविड-19 के प्रकोप ने खेल को रोकने के लिए मजबूर कर दिया.
आईपीएल का 14वां सीजन, जिसे इस वर्ष मई में कोविड-19 महामारी के चलते रोक दिया गया था, अब 19 सितंबर से दुबई में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच एक ब्लॉकबस्टर मैच के साथ फिर से शुरू होगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)