ADVERTISEMENTREMOVE AD

RR vs DC: मॉरिस ने जिताया मैच, मिलर और पंत भी रहे मैच के हीरो 

रोमांचक मुकाबले में राजस्थान ने दिल्ली को दी मात

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

आईपीएल 2021 के 7वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स की भिड़ंत हुई. इस मैच में राजस्थान ने दिल्ली को 3 विकेट से हरा दिया. दिल्ली ने सिर्फ 147 रन बनाए थे, इसके बावजूद मैच आखिरी ओवर तक गया. राजस्थान की जीत के हीरो इस आईपीएल में अपना पहला मैच खेल रहे डेविड मिलर रहे. जिन्होंने 43 गेंदों में 62 रनों की शानदार पारी खेली. लेकिन आखिरी ओवरों में टीम को जीत दिलाने वाले और आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी क्रिस मॉरिस भी इस मैच के एक हीरो रहे. वहीं दिल्ली की तरफ से कप्तानी पारी खेलने वाले ऋषभ पंत को भी इस लिस्ट में शामिल किया जा सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

किलर मिलर का कमाल

डेविड मिलर ने राजस्थान की तरफ से खेलते हुए अपनी इन 62 रनों की पारी में 7 चौके और दो छक्के लगाए. उन्होंने 144.19 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. मिलर को राजस्थान की टीम से बाहर रखा गया था, लेकिन ऑलराउंडर बेन स्टोक के चोटिल होने के बाद उन्हें टीम में शामिल किया गया. जिसके बाद पहले ही मैच में उन्होंने टीम के लिए एक बेहद अहम पारी खेली.

मॉरिस की 'पैसा वसूल' पारी

मिलर के अलावा राजस्थान की तरफ से कोई भी बल्लेबाज कमाल नहीं दिखा पाया. शुरुआती 4 बल्लेबाज तो 10 रन तक नहीं बना पाए. मिलर के आउट होने के बाद लग रहा था कि राजस्थान मैच से बाहर हो चुकी है. लेकिन इसके बाद क्रिस मॉरिस बल्लेबाजी करने उतरे और उन्होंने टीम की वापसी कर दी. मॉरिस ने 18 गेंदों में 36 रनों की मैच जिताने वाली पारी खेली. उनकी इस पारी में 4 छक्के शामिल थे. आखिरी ओवर में जीत के लिए 14 रनों की जरूरत थी, स्ट्राइक पर मॉरिस थे. मॉरिस ने पहली गेंद पर दो रन लिए, इसके बाद आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर मॉरिस ने छक्का जड़ दिया. तीसरी गेंद पर कोई रन नहीं आया, लेकिन इसके बाद चौथी गेंद भी मॉरिस ने छक्के के लिए बाउंड्री के पार कर दी और मैच राजस्थान की झोली में डाल दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऋषभ पंत ने खेली कप्तानी पारी

दिल्ली की तरफ से इस मैच में शुरुआती बल्लेबाज फ्लॉप साबित रहे. लेकिन कप्तान ऋषभ पंत ने अपनी शानदार पारी खेलकर टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. पंत ने 32 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली. हालांकि इस पारी में पंत ने एक भी छक्का नहीं लगाया, जबकि 9 चौके जड़े. पंत के इन रनों की बदौलत टीम 147 रनों के स्कोर तक पहुंच पाई.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×