ADVERTISEMENTREMOVE AD

RR vs DC: क्रिस मॉरिस ने पलट दिया खेल, दिल्ली 3 विकेट से हारी

क्रिस मॉरिस ने 18 गेंदों में 36 रन ठोके.

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

क्रिकेट के मेले आईपीएल का 7वां मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और रास्थान रॉयल्स के बीच खेला गया. रोमांचक मैच में राजस्थान ने दिल्ली कैपिटल्स को 3 विकटों से हरा दिया है. मैच के हीरो रहे क्रिस मॉरिस, जिन्होंने 18 गेंदों में 36 रन ठोके.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीता और पहले बॉलिंग करने का फैसला किया. इस तरह से दिल्ली कैपिटल्स पहले बैटिंग करने उतरी.

पंत ने ठोके 51 रन, खेली कप्तानी पारी

दिल्ली की टीम ने कप्तान ऋषभ पंत के 32 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से 51 रन की पारी के दम पर 20 ओवर में आठ विकेट पर 147 रन बनाए. राजस्थान की ओर से उनादकट के अलावा मुस्ताफिजुर रहमान ने दो विकेट और क्रिस मोरिस ने एक विकेट लिया.

पंत के अलावा कोई ना चला

इससे पहले, दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब रही और उनादकट ने उसे शुरुआती झटके दिए. दिल्ली ने पृथ्वी शॉ (2), शिखर धवन (9), अजिंक्य रहाणे (8) और मार्कस स्टोयनिस (0) के विकेट कुल 37 के योग पर गंवा दिए. इसके बाद पंत ने कुछ ताबड़तोड़ शॉट्स खेल टीम को मुश्किल से उबारने की कोशिश की और अर्धशतक जड़ा.

अर्धशतक जड़ने के बाद पंत रनआउट हो गए. पंत के आउट होने के बाद मोरिस ने ललित यादव को आउट कर दिल्ली को छठा झटका दिया. ललित ने 24 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 20 रन बनाए.
0

इसके बाद टॉम करेन ने कुछ शॉट्स खेल टीम का स्कोर बढ़ाना की कोशिश की लेकिन मुस्ताफिजुर ने उन्हें बोल्ड कर दिया. करेन ने 16 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 21 रन बनाए. रविचंद्रन अश्विन भी रन आउट होकर पवेलियन लौटे. अश्विन ने चार गेंदों पर एक चौके की मदद से सात रन बनाए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×