ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL 2021 स्थगित,कोविड पॉजिटिव होते क्रिकेटरों के बाद BCCI का फैसला

BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बताया है कि IPL को इस सत्र के लिए स्थगित जा रहा है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

एक के बाद एक IPL खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की खबरों के बाद आखिरकार लीग ने इस साल के लिए टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया है. BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया है कि IPL को इस सत्र के लिए स्थगित जा रहा है. BCCI इसे लेकर मंथन कर रहा था कि टूर्नामेंट को या तो किसी एक जगह पर शिफ्ट किया जाए या अस्थाई रूप से फिलहाल लीग को रोक दिया जाए. अब BCCI की उच्चस्तरीय बैठक में फैसला हो गया है कि इस के आईपीएल को स्थगित कर दिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित होने की खबरों के बाद खबर थी कि अगले हफ्ते से इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के बचे हुए सारे मैच मुंबई शिफ्ट हो सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक BCCI लीग की सारी मशीनरी मुंबई शिफ्ट करने पर काम भी कर रहा था. लेकिन अब इन सारे कयासों पर लगाम लग गई है.

एक के बाद एक खिलाड़ी हो रहे कोरोना पॉजिटिव

3 मई को आईपीएल की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और तेज गेंदबाज संदीप वॉरियर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हो गए थे , जिसके बाद आईपीएल के 14वें सीजन में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के साथ होने वाले कोलकाता के मैच को टाल दिया गया था.

4 मई को खबर आई कि हैदराबाद टीम में खेलने वाले रिद्धिमान साहा और दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर अमित मिश्रा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके अलावा चेन्नई के बालाजी भी कोविड पॉजिटिव पाए गए थे.

कोरोना संकट में खेल आयोजन पर हो रही थी आलोचना

IPL कराए जाने को लेकर पहले से ही बीसीसीआई लोगों की आलोचना का सामना कर रहा था. दिल्ली के स्पिनर ने आर अश्विन ने भी कोरोना संकट में अपने परिवार की मदद करने के लिए टूर्नामेंट छोड़ने का फैसला किया था. इसके अलावा कई सारे विदेशी खिलाड़ी भी कोविड के डर की वजह से IPL छोड़कर अपने देश वापस जा चुके हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×