ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL 2022: ईडेन गार्डेन में 24-25 मई को मैच, विशेष ट्रेन चलाएगा कोलकाता मेट्रो

IPL 2022 के प्लेऑफ में गुजरात टाइटंस, राजस्थान रॉयल्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम पहुंची है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

IPL 2022 के प्लेऑफ में 4 टीमें पहुंच गई हैं. इन टीमों में गुजरात टाइटंस, राजस्थान रॉयल्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर शामिल है. इन चारों के बीच कोलकाता के ईडेन गार्डन्स में मैच खेला जाएगा. इसके लिए कोलकाता मेट्रो रेलवे ने 24 और 25 मई को एक विशेष मध्य रात्री मेट्रो सेवा देने का ऐलान किया है, जिससे मैच देखने वालों को वापस जाने में कोई समस्या न हो.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें, पहला क्वालीफायर मैच गुजरात और राजस्थान के बीच 24 मई को जबकि, एलिमिनेटर मैच लखनऊ और बैंगलोर के बीच 25 मई को खेला जाएगा. ये दोनों ही मैच शाम 7.30 बजे से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगा. जहां, ये टीमें एक दूसरे के आमने सामने होंगी.

IPL 2022 का फाइनल मैच क्वालीफायर वन और क्वालीफायर टू के विजेता के बीच गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जाएगा. ये मैच 29 मई को रात 8 बजे से होगा.

प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीमों का अंक

गुजरात टाइटंस- 20

राजस्थान रॉयल्स- 18

लखनऊ सुपर जायंट्स- 18

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- 16

IPL 2022 में पर्पल कैप रेस

IPL 2022 के पर्पल कैप की रेस में राजस्थान रॉयल्स के युजवेंद्र चहल और वनिन्दु हसरंगा शामिल हैं. युजवेंद्र चहल ने 14 मैचों में 26 विकेट लेकर पहले स्थान पर हैं, तो वहीं वनिन्दु हसरंगा 24 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर हैं.

IPL 2022 में ऑरेंज कैप रेस

IPL 2022 में ऑरेंज कैप रेस की रेस में राजस्थान रॉयल्स के जॉस बटलर और लखनऊ सुपर जायंट्स के केएल राहुल शामिल हैं. जॉस बटलर ने 14 मैचों में 629 रन के साथ सबसे आगे हैं. वहीं, उनके बाद केएल राहुल 537 रन के साथ दूसरे स्थान पर हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×