Gujarat Titans IPL 2022 Champion: IPL के अपने डेब्यू सीजन में ही गुजरात टाइटंस ने खिताब अपने नाम कर लिया है. अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में IPL 2022 के खिताबी मुकाबले में हार्दिक पांड्या के नेतृत्व वाली गुजरात टाइटंस ने संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से मात दी है. इस लो स्कोरिंग लेकिन रोमांचक मैच में कई रिकॉर्ड भी बने. आइये डालते हैं उसपर नजर.
हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन- दोनों ही कप्तानों ने बनाये ये खास रिकॉर्ड
1. गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स की टीम जब फाइनल खेलने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उतरीं तभी एक रिकॉर्ड बन गया. यह पहली बार था जब आईपीएल फाइनल खेलने वाले दोनों कप्तान किसी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम के कप्तान नहीं थे. इससे पहले के हरेक आईपीएल फाइनल मुकाबले में कम से कम एक कप्तान किसी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम को भी लीड करता था.
2. हार्दिक पांड्या और संजू सैमसन आज IPL के फाइनल में टीम का नेतृत्व करने वाले चौथे और पांचवें गैर-अंतरराष्ट्रीय कप्तान भी बन गए हैं.
3. दोनों कप्तानों - हार्दिक पांड्या और संजू सैमसन की औसत आयु (एवरेज ऐज) फाइनल में टीम को लीड करते समय 28.09 साल की थी, जो अबतक के आईपीएल फाइनल के इतिहास के कप्तानों का सबसे कम उम्र का औसत है.
इससे पहले 2016 में फाइनल में पहुंचने वाले दोनों कप्तान- डेविड वॉर्नर और विराट कोहली की औसत उम्र 28.57 साल की थी. दरअसल यही एकमात्र मौका था जब दोनों कप्तानों की उम्र 30 साल से कम की थी.
कुछ अन्य रिकॉर्ड
4. हार्दिक पांड्या आईपीएल खिताब जीतने वाले चौथे भारतीय कप्तान हैं. उनके अलावा महेंद्र सिंह धोनी, गौतम गंभीर और रोहित शर्मा ऐसे आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाले कप्तान हैं, जो भारतीय थे.
5. यह आठवीं बार था जब IPL का फाइनल लीग स्टेज के दो टेबल टॉपर्स टीमों के बीच खेला गया.
6. यह केवल तीसरी बार है जब एक ही टीम के पास ऑरेंज (जोस बटलर) और पर्पल कैप (युजवेंद्र चहल) दोनों गया है.
2013 में CSK के लिए हसी और ब्रावो
2017 में SRH के लिए वार्नर और भुवनेश्वर
2022 में RR के लिए बटलर और चहल
7. युजवेंद्र चहल आईपीएल के इतिहास में किसी भी सीजन में सबसे अधिक विकेट (27) लेने वाले स्पिन गेंदबाज बन गए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)