IPL 2022 Final में गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने शानदार प्रदर्शन किया और IPL का पंद्रहवां सीजन अपने नाम किया. गुजरात की इस जीत में शुभमन गिल (Shubhman Gill) ने अहम भूमिका निभाई. क्योंकि वो ओपनिंग में आकर नाबाद लौटे. वैसे इस मैच में दो तीन टर्निंग प्वाइंट रहे, लेकिन एक सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट था जिसने एक तरीके से पूरा मैच बदल कर रख दिया.
IPL Final मैच का टर्निंग प्वाइंट
फाइनल मैच का सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट था, शुभमन गिल का कैच छूटना. दरअसल मैच के पहले ही ओवर में ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर युजवेंद्र चहल ने शुभमन गिल का कैच छोड़ दिया. उसके बाद अगले ही ओवर में साहा का विकेट गिरा. अगर चहल ने गिल का भी कैच पकड़ लिया होता तो मैच के हालात बदल सकते थे. लेकिन ये क्रिकेट है, यहां ये सबकुछ होता है तभी टर्निंग प्वाइंट बनते हैं.
बहरहाल इसके बाद शुभमन गिल ने मैच को एंकर किया और एक तरफ से विकेट को संभाले रखा. जब बीच में हार्दिक पांड्या का विकेट गिरा तो लगा कि शायद विंडो खुले, लेकिन वैसा कुछ नहीं हुआ और पूरे सीजन की तरह इस बार भी गुजरात ने जीत दर्ज कर ली. शुभमन गिल ने अपनी 45 रन की नाबाद पारी में 3 चौके और एक छक्का लगाया. उन्होंने 45 रन बनाने के लिए 43 गेंदों का सामना किया.
दूसरा टर्निंग प्वाइंट- टॉस
संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया जो गलत साबित हुआ. मैच से पहले ज्यादातर एक्सपर्ट कह रहे थे कि इस पिच पर बाद में बल्लेबाजी करना सही रहेगा. इसके अलावा गुजरात टाइटंस को वैसे भी लक्ष्य का पीछा करना बेहद पसंद है. टॉस के वक्त ही हार्दिक पांड्या ने कहा भी कि वो खुद बॉलिंग करना चाहते थे.
तीसरा टर्निंग प्वाइंट- बटलर का विकेट
अभी तक राजस्थान के फाइनल तक के सफर में जॉस बटलर का बहुत का बड़ा रोल था. वो जब भी 30 रन से ज्यादा बनाते थे तो अपनी टीम के लिए बड़ी पारी खेलते थे, लेकिन फाइनल में वो 39 रन बनाकर आउट हुए. जिसके बाद राजस्थान रॉयल्स उबर नहीं पाई. क्योंकि जॉस बटलर धीमी शुरुआत के बाद राजस्थान को तेजी से रन बनाकर देते थे, लेकिन आज जब तेजी से रन बनाने का मौका आया तो वो आउट हो गए.
IPL 2022 Final Highlights
गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराया.
हार्दिक पांड्या ने 4 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट लिए जो उनके आईपीएल करियर की सर्वश्रेष्ण बॉलिंग है
शुभमन गिल ने 45 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 3 चौके और एक छक्का लगाया
हार्दिक पांड्या ने भी 34 रनों की अच्छी पारी खेली
डेविड मिलर ने 29 गेंदों में 32 रन बनाकर मैच इकतरफा किया
लॉकी फर्ग्युसन ने IPL 2022 की सबसे तेज (157.3KM/HR) बॉल फेंकी
राशिद खान ने 4 ओवर में मात्र 18 रन देकर एक विकेट लिया
जायसवाल और बटलर ने राजस्थान रॉयल्स को अच्छी शुरुआत दी
ट्रेंट बोल्ट ने 4 ओवर में मात्र 14 रन देकर एक विकेट चटकाया
IPL 2022 Season Highlights
जॉस बटलर ने जीता ऑरेन्ज कैप
युजवेंद्र चहल ने जीता पर्पल कैप
लॉकी फर्ग्युसन ने फेंकी सीजन की सबसे तेज बॉल
पर्पल कैप लेने वाले पहले स्पिनर बने युजी चहल
एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले स्पिनर बने युजी चहल
राजस्थान रॉयल्स की टीम ने सीजन में सबसे ज्यादा छक्के मारे
गुजरात टाइटंस की टीम ने सीजन में सबसे कम छक्के मारे
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)