भारत के बल्लेबाज और आईपीएल (IPL) में पंजाब के पूर्व कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) को लखनऊ आईपीएल फ्रैंचाइजी ने 17 करोड़ रुपये की भारी रकम में अपनी टीम के साथ जोड़ा है.
राहुल अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के विराट कोहली के साथ आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. पिछली मेगा आईपीएल नीलामी से पहले 2018 में रॉयल चैलेंजर्स ने कोहली को भी 17 करोड़ रुपये में साइन किया गया था.
आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी
2008 - एमएस धोनी (सीएसके) 9.5 करोड़
2009 - केविन पीटरसन (आरसीबी), एंड्रयू फ्लिंटॉफ (सीएसके) 9.8 करोड़
2010 - शेन बॉन्ड (केकेआर), कीरोन पोलार्ड (एमआई) 4.8 करोड़
2011- गौतम गंभीर (केकेआर) 14.9 करोड़
2012 - रवींद्र जडेजा (सीएसके) 12.8 करोड़
2013 - ग्लेन मैक्सवेल (एमआई) 6.3 करोड़
2014 - युवराज सिंह (आरसीबी) 14 करोड़
2015 - युवराज सिंह (डीडी) 16 करोड़
2016 - शेन वॉटसन (आरसीबी) 9.5 करोड़
2017 - बेन स्टोक्स (आरपीएस) 14.5 करोड़
2018 - बेन स्टोक्स (आरआर) 12.5 करोड़
2019 - जयदेव उनादकट (आरआर), वरुण चक्रवर्ती (केएक्सआईपी) 8.4 करोड़
2020 - पैट कमिंस (केकेआर) 15.5 करोड़
2021 - क्रिस मॉरिस 16.25 करोड़
2022 - केएल राहुल (लखनऊ)- ऑक्शन से पहले
लखनऊ ने चुने अपने 3 खिलाड़ी
लखनऊ, पिछले अक्टूबर में आईपीएल में जोड़ी गई दो नई टीमों में से एक है. इसने ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस को भी 9.2 करोड़ और अनकैप्ड भारतीय लेगस्पिनर रवि बिश्नोई ने 4 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा है. टीम अब बचे हुए 59.89 करोड़ के साथ अगले महीने की मेगा नीलामी में प्रवेश करेगी.
अहमदाबाद की कप्तानी करेंगे हार्दिक पंड्या
अहमदाबाद, इसमें दूसरी नई टीम है जिसे वैश्विक निजी इक्विटी दिग्गज सीवीसी कैपिटल द्वारा खरीदा गया था. भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और अफगानिस्तान के लेगस्पिनर राशिद खान दोनों को 15-15 करोड़ में और शुभमन गिल को 8 करोड़ रुपये में खरीदा है.
अहमदाबाद ने भी शुक्रवार को पुष्टि की कि पंड्या टीम की कप्तानी करेंगे. आईपीएल ने दोनों नई टीमों को नीलामी से पहले तीन खिलाड़ियों (जिन्हें आठ मौजूदा फ्रेंचाइजी ने रिटेन नहीं किया था) को चुनने की अनुमति दी थी, जो 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होनी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)