ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL Final: बटलर-चहल का जलवा कायम, ऑरेंज-पर्पल दोनों कैप राजस्थान की झोली में

IPL 2022 GT vs RR: Yuzvendra Chahal एक आईपीएल सीजन में 27 विकेट लेने वाले पहले स्पिनर बन गए.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स (GT vs RR) को 7 विकेट से हराकर पहली ही बार में खिताब अपने नाम कर लिया. राजस्थान रॉयल्स की टीम 14 साल बाद फाइनल में पहुंची थी, लेकिन ट्रॉफी से एक कदम दूर रह गई. राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 131 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे गुजरात ने शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या और डेविड मिलर की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत आसानी से हासिल कर लिया.

राजस्थान की इस मुकाबले में हार से पूरी टीम में मायूसी छाई है, लेकिन दो खिलाड़ियों ने अपने हिस्से की खुशी निकाल ली है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चहल ने पर्पल तो बटलर ने ऑरेंज कैप जीता

राजस्थान के विस्फोटक बल्लेबाज जॉस बटलर आईपीएल 2022 के ऑरेंज कैप विजेता बने हैं, तो वहीं गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने इस मुकाबले में सिर्फ एक विकेट लेकर पर्पल कैप फिर से हासिल कर लिया.
जॉस बटलर सीजन के शुरुआती मैचों से ही ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे चल रहे थे और इसे पूरे टूर्नामेंट में बरकरार रखा. बटलर ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार बल्लेबाजी करते हुए कुल 863 रन बनाए. यह किसी एक आईपीएल सीजन में एक बल्लेबाज के बनाए सबसे ज्यादा रनों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर है.

राजस्थान के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने डेविड वॉर्नर को पछाड़कर दूसरा स्थान हासिल किया. इस लिस्ट में पहले नंबर पर विराट कोहली हैं, जिन्होंने 2016 में एक सीजन में 973 रन बनाए हैं.

आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

  • 973 रन विराट कोहली (2016)

  • 863 जॉस बटलर (2022)

  • 848 डेविड वार्नर (2016)

  • 735 केन विलियमसन (2018)

  • 733 सी गेल (2012)

  • 733 माइकल हसी (2013)

0

पर्पल कैप की रेस में राजस्थान के ही स्पिनर युजवेंद्र चहल ने बाजी मारी है, उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में कुल 27 विकेट हासिल किए. इसके अलावा उन्होंने एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड भी बना लिया. चहल एक आईपीएल सीजन में 27 विकेट लेने वाले पहले स्पिनर बन गए हैं.

एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर

  • युजवेंद्र चहल- 27 विकेट (2022)

  • इमरान ताहिर- 26 विकेट (2019)

  • वानिंदू हसरंगा-26 विकेट (2022)

  • सुनील नरेन-24 विकेट (2012)

  • हरभजन सिंह-24 (2013)

यह केवल तीसरी बार है जब एक ही टीम के पास ऑरेंज (जोस बटलर) और पर्पल कैप (युजवेंद्र चहल) दोनों गया है.

  • 2013 में CSK के लिए हसी और ब्रावो

  • 2017 में SRH के लिए वार्नर और भुवनेश्वर

  • 2022 में RR के लिए बटलर और चहल

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×