आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 56वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस (KKR vs MI) को 52 रनों से हरा दिया. मुंबई की हार के बावजद तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला. बुमराह ने केकेआर के खिलाफ 10 रन देकर 5 विकेट लिए. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.
टॉस जीतकर MI ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. केकेआर के सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर (43) और अजिंक्य रहाणे (25) ने 68 रन की शुरुआती साझेदारी में तेजी से रन बनाए. बाद में नीतीश राणा ने भी सिर्फ 26 गेंदों में 43 रन बनाए. हालांकि, केकेआर अपने बल्लेबाजी प्रदर्शन को बरकरार नहीं रख पाई और मुंबई को 166 रन का ही लक्ष्य दिया.
केकेआर ने एमआई को रन चेज में सिर्फ 113 रन पर रोक दिया. कोलकाता नाइट राइडर्स अब 12 मैचों में 10 अंकों के साथ अंक तालिका में सातवें स्थान पर पहुंच गई है.
प्वाइंट्स टेबल
ऑरेंज कैप
राजस्थान रॉयल्स के स्टार खिलाड़ी जोस बटलर ने ऑरेंज कैप के लिए टॉप पर अपनी पकड़ बरकरार रखी है. उन्होंने 11 मैचों में 618 रन बनाए हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल 11 मैचों में 451 रन के साथ दूसरे स्थान पर हैं. फाफ डु प्लेसिस 12 मैचों में 389 रन के साथ तालिका में तीसरे स्थान पर हैं. पंजाब किंग्स के शिखर धवन 381 रन बनाकर और डेविड वॉर्नर 375 रन बनाकर टॉप 5 में हैं.
पर्पल कैप
युजवेंद्र चहल 11 मैचों में 22 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की सूची में नंबर एक पर बने हुए हैं. वानिंदु हसरंगा पर्पल कैप की दौड़ में 12 मैचों में 21 विकेट लेकर दूसरे स्थान पर हैं. कगिसो रबाडा और कुलदीप यादव 18-18 विकेट लेकर तीसरे और चौथे स्थान पर हैं, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद के टी नटराजन 17 विकेट लेकर पांचवे नंबर पर हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)