ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL 2022: DC vs PBKS मैच के बाद Points Table, ऑरेंज कैप और पर्पल कैप का हाल

IPL 2022 points table playoff update: दिल्ली कैपिटल्स अंक तालिका में 13 मैचों में 14 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

IPL 2022 Points Table: पंजाब किंग्स (PBKS vs DC) आईपीएल 2022 के प्ले-ऑफ की दौड़ से बाहर होने की कगार पर है, दिल्ली कैपिटल्स से उन्हें पिछले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. इस जीत के साथ दिल्ली कैपिटल्स अब आईपीएल 2022 अंक तालिका में 13 मैचों में 14 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है. प्ले-ऑफ के अपने सपने को जिंदा रखने के लिए उन्हें मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपना अंतिम ग्रुप स्टेज मैच अच्छे अंतर से जीतना होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. दिल्ली के मिशेल मार्श ने अपनी टीम के लिए एक बार फिर 48 गेंदों में 63 रन बनाए. डीसी ने पीबीकेएस को 160 रन का लक्ष्य दिया. पंजाब के बल्लेबाज डीसी के गेंदबाजों के खिलाफ निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने में नाकाम रहे.

जितेश शर्मा ने अपनी तरफ से 34 गेंदों में 44 रन बनाकर पंजाब के सबसे बड़े स्कोरर रहे. दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को 35 रन देकर 4 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच से सम्मानित किया गया.

ऑरेंज कैप

ऑरेंज कैप की दौड़ में जोस बटलर टॉप पर बने हुए हैं. वह सीजन के सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. अपने तीन शतकों और तीन अर्धशतकों से उन्होंने 13 मैचों में कुल 625 रन बनाए हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल 13 मैचों में 469 रन के साथ दूसरे नंबर पर हैं.

भले ही डीसी के डेविड वार्नर ने सोमवार को पीबीकेएस के खिलाफ कोई रन नहीं बनाया, फिर भी वह 11 मैचों में 427 रन बनाकर सूची में तीसरे स्थान पर हैं.

दिल्ली के खिलाफ 19 रन बनाने वाले पंजाब के शिखर धवन 13 मैचों में 421 रन के साथ चौथे स्थान पर हैं. दीपक हुड्डा 13 मैचों में 406 रन बनाकर शीर्ष 5 में पहुंच गए हैं.

पर्पल कैप

राजस्थान रॉयल के युजवेंद्र चहल एक बार फिर पर्पल कैप की दौड़ में सबसे आगे हैं. उन्होंने 13 मैचों में 24 विकेट लिए हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के वनिंदु हसरंगा 13 मैचों में 23 विकेट लेकर दूसरे स्थान पर हैं. डीसी के खिलाफ एक विकेट लेने वाले पंजाब किंग्स के कगिसो रबाडा 12 मैचों में 22 विकेट लेकर तीसरे स्थान पर हैं.

सोमवार को पीबीकेएस के खिलाफ दो विकेट लेने वाले दिल्ली कैपिटल के कुलदीप यादव 13 मैचों में 20 विकेट लेकर पर्पल कैप की दौड़ में चौथे स्थान पर हैं. गुजरात टाइटंस के मोहम्मद शमी 13 मैचों में 18 विकेट के साथ पांचवें स्थान पर हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×